ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के खिलाफ नगर परिषद की कार्रवाई जारी, चौथे दिन भी अतिक्रमण तोड़ने में लगे रहे कर्मचारी - illegal construction in nahan

सुबह से शाम तक नगर परिषद के कर्मचारी बहुमंजिला इमारत के पिछले हिस्से की तरफ किए गए अवैध निर्माण को गिराने में लगे रहे. कार्रवाई से नगर परिषद प्रशासन ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी

Municipal council Nahan's campaign on illegal construction
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 8:48 AM IST

नाहन: हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध निर्माण पर नगर परिषद नाहन की मुहिम चौथे दिन भी जारी रही. वीरवार को इस मुहिम की शुरुआत एक स्थानीय नामी कारोबारी के अवैध निर्माण को हटाने से की गई.

भारी सुरक्षा बल के बीच नगर परिषद के कर्मचारी दिल्ली गेट के समीप बहुमंजिला इमारत के पिछले हिस्से की तरफ किए गए अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंच गए. बताया जा रहा है कि करीब 50 से 60 मीटर पर कारोबारी द्वारा अवैध कब्जा किया गया था. बता दें कि वीरवार की कार्रवाई में करीब 10 अवैध कब्जा धारियों के नाम शामिल थे जिनके कब्जे गिराए जाने थे, मगर शाम तक पूरी टीम एक ही ढांचे पर कार्रवाई कर पाई.

वीडियो

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में मनाया जाएगा वीर सैनिक सम्मान समारोह, बिलासपुरी धाम का होगा विशेष प्रबंध

गौरतलब है कि नगर परिषद शुरू से इस बात के सवालों के घेरे में थी कि उक्त कार्रवाई के दौरान गरीबों के ही अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं, मगर आज की कार्रवाई में नगर परिषद ने यह साबित करने का प्रयास किया कि अवैध कब्जे हटाने की मुहिम में प्रभावशाली लोगों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.

नाहन: हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध निर्माण पर नगर परिषद नाहन की मुहिम चौथे दिन भी जारी रही. वीरवार को इस मुहिम की शुरुआत एक स्थानीय नामी कारोबारी के अवैध निर्माण को हटाने से की गई.

भारी सुरक्षा बल के बीच नगर परिषद के कर्मचारी दिल्ली गेट के समीप बहुमंजिला इमारत के पिछले हिस्से की तरफ किए गए अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंच गए. बताया जा रहा है कि करीब 50 से 60 मीटर पर कारोबारी द्वारा अवैध कब्जा किया गया था. बता दें कि वीरवार की कार्रवाई में करीब 10 अवैध कब्जा धारियों के नाम शामिल थे जिनके कब्जे गिराए जाने थे, मगर शाम तक पूरी टीम एक ही ढांचे पर कार्रवाई कर पाई.

वीडियो

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में मनाया जाएगा वीर सैनिक सम्मान समारोह, बिलासपुरी धाम का होगा विशेष प्रबंध

गौरतलब है कि नगर परिषद शुरू से इस बात के सवालों के घेरे में थी कि उक्त कार्रवाई के दौरान गरीबों के ही अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं, मगर आज की कार्रवाई में नगर परिषद ने यह साबित करने का प्रयास किया कि अवैध कब्जे हटाने की मुहिम में प्रभावशाली लोगों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.

Intro:- नामी कारोबारी का गिराया गया अवैध निर्माण, मीडिया से नप प्रशासन ने बनाए रखी दूरी
नाहन। हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध निर्माण पर नगर परिषद नाहन की मुहिम चौथे दिन भी जारी रही। वीरवार को इस मुहिम की शुरुआत एक स्थानीय नामी कारोबारी के अवैध निर्माण को हटाने से की गई।


Body:दरअसल सुबह 10 बजे से भारी सुरक्षा बल के बीच नगर परिषद के कर्मचारी दिल्ली गेट के समीप बहुमंजिला इमारत के पिछले हिस्से की तरफ किए गए अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंच गए। सुबह से शाम तक नगर परिषद के कर्मचारी इसी अवैध निर्माण को गिराने में लगे रहे। जानकारी के अनुसार अवैध भवन के लेंटर को हथौडो से तोड़ा गया, क्योंकि जगह कम होने के कारण जैसे भी मौके पर नहीं पहुंच सकती थी। इसके बाद सर यह को कट्टर से धराशायी किया गया। हालांकि स्पष्ट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि करीब 50 से 60 मीटर पर कारोबारी द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। बता दें कि वीरवार की कार्रवाई में करीब 10 अवैध कब्जा धारियों के नाम शामिल थे जिनके कब्जे गिराए जाने थे, मगर शाम तक पूरी टीम एक ही ढांचे पर कार्रवाई कर पाई।
दूसरी तरफ आज की कार्यवाही से नगर परिषद प्रशासन ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। नगर परिषद प्रशासन के अधिकारी बहुमंजिला इमारत में ही डटे रहे। वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से बार-बार फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन देर शाम तक उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया। जबकि एक अन्य अधिकारी का फोन भी स्विच ऑफ ही आता रहा।


Conclusion:गौरतलब है कि नगर परिषद शुरू से इस बात के सवालों के घेरे में थी कि उक्त कार्रवाई के दौरान गरीबों के ही अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं, मगर आज की कार्यवाही में नगर परिषद ने यह साबित करने का प्रयास किया कि अवैध कब्जे हटाने की मुहिम में प्रभावशाली लोगों को भी नहीं बख्शा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.