नाहन: कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में लोग इन दिनों करीब डेढ़ महीने से अपने घरों में कैद हैं. इस समय का सदुपयोग कर कुछ लोग अपने शौक पूरा कर परिवार के साथ खुशी-खुशी समय बीता रहे हैं.
इन दिनों शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप भी लॉकडाउन के बीच कुछ नया करने में लगे हुए हैं. दरअसल सांसद सुरेश कश्यप घर में रहते हुए जनसेवा करने के साथ-साथ हारोमोनियम बजाना सीख रहे हैं. सांसद अपने वर्षों के शौक को इन दिनों पूरा कर रहे हैं.
सांसद ने कहा कि लॉकडाउन में ज्यादातर समय घर में बीता रहे हैं. बड़ी आवश्यकता होने पर ही वो घर से बाहर निकलते हैं. पार्टी का काम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत कर रहे हैं. जनसेवा और पार्टी के काम करने के अलावा वो सुबह-शाम घर में व्यायाम करने के साथ संगीत सीख रहे हैं.
सांसद ने प्रदेश के लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है. सांसद खुद भी प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. कर्फ्यू में ढील के दौरान ही घर से बाहर निकलते हैं और जनसेवा के काम के लिए फोन और इंटरनेट का सहारा लेने के साथ अपने शौक को पूरा कर रहे हैं.