नाहन: लोकसभा का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से नई दिल्ली में शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में जहां महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, सत्र में प्रदेश की कई समस्याओं पर भी चर्चा होने की संभावना है.
सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने रविवार को नाहन में अपने कार्यकर्ताओं से अनेक विषयों पर चर्चा की. इस दौरान जल संरक्षण सहित अनेक क्षेत्र से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया.
सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि उच्च मार्गों के निर्माण जैसे विषयों को भी वह लोकसभा में लेकर जाएंगे. इससे पूर्व के सत्र में भी कई महत्वपूर्ण बिल पास हुए हैं और सांसद ने आशा जताई है कि ये सत्र भी अच्छा साबित होगा.