ETV Bharat / state

भाजपा के गढ़ महल में कांग्रेस की सेंध, 14 परिवारों ने भाजपा छोड़ थामा हाथ का साथ - महल

सिरमौर के हरिपुरधार में महल जोन कांग्रेस की एक विशेष बैठक रेणुका के विधायक विनय कुमार की अगुवाई में आयोजित हुई.

महल जोन में आयोजित हुई कांग्रेस की विशेष बैठक
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 2:17 PM IST

नाहन: लोकसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. रूठों को मनाने और एक दूसरे के गढ़ में सेंध मारने का सिलसिला जारी है. जिला सिरमौर के हरिपुरधार में महल जोन कांग्रेस की एक विशेष बैठक रेणुका के विधायक विनय कुमार की अगुवाई में आयोजित हुई.

गौर रहे कि महल क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है. भाजपा के गढ़ में सेंध लगाकर विनय कुमार ने बीजेपी को करारा झटका दिया है. यहां 14 परिवारों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली. बैठक में महल क्षेत्र की आठ पंचायत के 14 बूथों के लगभग 250 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

विधायक विनय कुमार ने कहा कि महल क्षेत्र की दियुड़ी खड़ाह, गेहल डिमाइना, टिकरी डसाकना, भलाड़ भलौला, बियोंग टटवा, बढ़ोल व सांगना सताहन आदि पंचायतों में पिछले 10 वर्षो से भाजपा सांसद को एक तरफा लीड दिलाई है, लेकिन सांसद विकास निधि के नाम पर महल क्षेत्र से छल ही किया गया है.

विधायक विनय कुमार ने कहा कि सांसद वीरेंद्र कश्यप ने पिछले 10 वर्षों तक गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने के नाम पर खूब छला है, जबकि केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुओल आरोम ने सांसद वीरेंद्र कश्यप से दो कदम आगे बढ़कर गिरिपार क्षेत्र को जनताजातीय दर्जा प्रदान करने की घोषणा की थी.

विधायक विनय कुमार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नाहन में एक जनसभा में गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का ऐलान किया था, लेकिन भाजपा सांसद व मंत्रियों व विधायकों की घोषणाएं कोरी साबित हुई है. उन्होंने कहा कि घोषाणाओं को धरातल पर न उतारने की वजह से गिरिपार क्षेत्र के लोगों में सांसद के प्रति भारी आक्रोष बढ़ गया है, जिसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को देगी.

नाहन: लोकसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. रूठों को मनाने और एक दूसरे के गढ़ में सेंध मारने का सिलसिला जारी है. जिला सिरमौर के हरिपुरधार में महल जोन कांग्रेस की एक विशेष बैठक रेणुका के विधायक विनय कुमार की अगुवाई में आयोजित हुई.

गौर रहे कि महल क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है. भाजपा के गढ़ में सेंध लगाकर विनय कुमार ने बीजेपी को करारा झटका दिया है. यहां 14 परिवारों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली. बैठक में महल क्षेत्र की आठ पंचायत के 14 बूथों के लगभग 250 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

विधायक विनय कुमार ने कहा कि महल क्षेत्र की दियुड़ी खड़ाह, गेहल डिमाइना, टिकरी डसाकना, भलाड़ भलौला, बियोंग टटवा, बढ़ोल व सांगना सताहन आदि पंचायतों में पिछले 10 वर्षो से भाजपा सांसद को एक तरफा लीड दिलाई है, लेकिन सांसद विकास निधि के नाम पर महल क्षेत्र से छल ही किया गया है.

विधायक विनय कुमार ने कहा कि सांसद वीरेंद्र कश्यप ने पिछले 10 वर्षों तक गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने के नाम पर खूब छला है, जबकि केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुओल आरोम ने सांसद वीरेंद्र कश्यप से दो कदम आगे बढ़कर गिरिपार क्षेत्र को जनताजातीय दर्जा प्रदान करने की घोषणा की थी.

विधायक विनय कुमार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नाहन में एक जनसभा में गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का ऐलान किया था, लेकिन भाजपा सांसद व मंत्रियों व विधायकों की घोषणाएं कोरी साबित हुई है. उन्होंने कहा कि घोषाणाओं को धरातल पर न उतारने की वजह से गिरिपार क्षेत्र के लोगों में सांसद के प्रति भारी आक्रोष बढ़ गया है, जिसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को देगी.

भाजपा के गढ़ में सेंध, 14 परिवारों ने भाजपा छोड़ थामा हाथ का साथ
नाहन। लोकसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। रूठों को मनाने तो एक दूसरे के गढ़ में सेंध लगाने का सिलसिला जारी है। जिला सिरमौर के हरिपुरधार में महल जोन कांग्रेस की एक विशेष वैठक रेणुका के विधायक विनय कुमार की अगुवाई में हुई। बैठक में महल क्षेत्र की आठ पंचायतों के 14 बूथों के लगभग 250 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कांग्रेस का दावा किया कि महल क्षेत्र के 14 परिवारों ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है। महल क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है। भाजपा के गढ़ में सेंध लगाकर विनय कुमार ने बीजेपी को करारा झटका दिया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रेणुका विस क्षेत्र में मजबूती के साथ कार्य करेगी। विधायक ने कहा कि महल क्षेत्र की दियुड़ी खड़ाह, गेहल डिमाइना, टिकरी डसाकना, भलाड़ भलौला, बियोंग टटवा, बढ़ोल व सांगना सताहन आदि पंचायतों में पिछले 10 वर्षो से भाजपा सांसद को एक तरफा लीड दिलाई है, लेकिन सांसद विकास निधि के नाम पर महल क्षेत्र से छलावा ही किया। सांसद वीरेंद्र कश्यप ने पिछले 10 वर्षो तक गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्रदान करने के नाम पर खूब छला है। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुओल आरोम ने सांसद वीरेंद्र कश्यप से दो कदम आगे बढ़कर गिरिपार क्षेत्र को जनताजातीय दर्जा प्रदान करने की घोषणा की थी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ने नाहन में एक जनसभा में गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का ऐलान किया था, लेकिन  भाजपा सांसद व मंत्रियों एवं विधायकों की घोषणाएं कोरी साबित हुई। इससे गिरिपार क्षेत्र के लोगों में सांसद के प्रति भारी आक्रोष बढ़ गया है। इसका जवाब जनता इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को देगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.