नाहन: प्रदेश में जल्द ही शहरी निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को देखते हुए अब राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी के चलते नाहन में मंडल के सभी सातों मोर्चों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने की. बैठक में चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया गया और आगामी रणनीति पर मंथन किया गया.
बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी राय व्यक्त की और संभावित उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया गया. विधायक ने कहा कि बीजेपी नाहन मंडल की एक विशेष बैठक नाहन में आयोजित की गई, जिसमे नाहन मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया है.
बिंदल ने कहा कि नाहन मंडल के सातों मोर्चों के कार्यकर्ताओं के गठन के आदेश दिए गए हैं, जिन पर जल्द कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक में समाजसेवा करने वाले उम्मीदवारों को लेकर चिंतन हुआ है.