ETV Bharat / state

पंचायत प्रधान के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत, प्रधान ने सिरे से खारिज किए आरोप - MISUSE OF GOVERNMENT FUNDS

मंडी जिले की सयोरा पंचायत में सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है, जानिए क्या है पूरा मामला.

सोयरा पंचायत में धन के दुरुपयोग का मामला
सोयरा पंचायत में धन के दुरुपयोग का मामला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 12:54 PM IST

मंडी: जिला के बल्ह विकास खंड के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सोयरा में एक महिला ने पंचायत प्रधान पर फर्जी हाजरियां लगाकर सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है. वहीं, प्रधान ने भी शिकायतकर्ता पर ही सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया .

सोयरा गांव निवासी निवासी पदमा देवी और उसके पति विपिन कुमार ने बताया कि, 'उनकी पंचायत में हो रहे काम के मस्टरोल पर बाहरी लोगों की फर्जी हाजरियां लगाई जा रही हैं. पंचायत प्रधान सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है. इसके अलावा इन्हें घर बनाने के लिए सरकारी मदद मिली है उसका काम भी जल्दी खत्म करने का दबाव भी बना रही है, जबकि घर का निर्माण कार्य चला हुआ है. उन्होंने एसपी मंडी और डीसी मंडी को शिकायत सौंपकर मामले की जांच की मांग की है.'

वहीं, ग्राम पंचायत सोयरा की प्रधान अनीता चौधरी ने उनपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है. पंचायत प्रधान ने शिकायतकर्ताओं पद्मा देवी और विपिन कुमार पर सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दे है. पंचायत प्रधान ने बताया कि, 'शिकायतकर्ता ने गृह निर्माण के लिए जो पैसा लिया है उससे गृह निर्माण नहीं कर रहे हैं. शिकायर्ता दो बार घर बनाने के लिए पैसा ले चुके हैं. एक पुलिस वाले के साथ मिलकर मुझे डराया और धमकाया जा रहा है. इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. मुझपर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि मैरे सरकारी पैसों से अपना घर बनाया है, जबकि मेरे पति सरकारी सेवा में हैं और उन्होंने तीन साल पहले लोन लेकर घर बनाया है.'

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि, 'दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सभी दस्तावेजों को खंगालकर और मौके की स्थिति के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. जांच से ही यह साफ होगा कि कौन दोषी है और उसी आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोल्ड वेव और पाले का अलर्ट, मौमस विभाग ने बताया कब होगी बारिश-बर्फबारी

मंडी: जिला के बल्ह विकास खंड के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सोयरा में एक महिला ने पंचायत प्रधान पर फर्जी हाजरियां लगाकर सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है. वहीं, प्रधान ने भी शिकायतकर्ता पर ही सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया .

सोयरा गांव निवासी निवासी पदमा देवी और उसके पति विपिन कुमार ने बताया कि, 'उनकी पंचायत में हो रहे काम के मस्टरोल पर बाहरी लोगों की फर्जी हाजरियां लगाई जा रही हैं. पंचायत प्रधान सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है. इसके अलावा इन्हें घर बनाने के लिए सरकारी मदद मिली है उसका काम भी जल्दी खत्म करने का दबाव भी बना रही है, जबकि घर का निर्माण कार्य चला हुआ है. उन्होंने एसपी मंडी और डीसी मंडी को शिकायत सौंपकर मामले की जांच की मांग की है.'

वहीं, ग्राम पंचायत सोयरा की प्रधान अनीता चौधरी ने उनपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है. पंचायत प्रधान ने शिकायतकर्ताओं पद्मा देवी और विपिन कुमार पर सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दे है. पंचायत प्रधान ने बताया कि, 'शिकायतकर्ता ने गृह निर्माण के लिए जो पैसा लिया है उससे गृह निर्माण नहीं कर रहे हैं. शिकायर्ता दो बार घर बनाने के लिए पैसा ले चुके हैं. एक पुलिस वाले के साथ मिलकर मुझे डराया और धमकाया जा रहा है. इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. मुझपर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि मैरे सरकारी पैसों से अपना घर बनाया है, जबकि मेरे पति सरकारी सेवा में हैं और उन्होंने तीन साल पहले लोन लेकर घर बनाया है.'

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि, 'दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सभी दस्तावेजों को खंगालकर और मौके की स्थिति के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. जांच से ही यह साफ होगा कि कौन दोषी है और उसी आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोल्ड वेव और पाले का अलर्ट, मौमस विभाग ने बताया कब होगी बारिश-बर्फबारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.