पांवटा साहिब: जिला सिरमौर पांवटा साहिब में शनिवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पांवटा साहिब के सभी थाना प्रभारी और उत्तराखंड के देहरादून विकास नगर कालसी और कुल्हाल के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, बैठक में अहम मुद्दे पर चर्चा की गई.
हिमाचल और उत्तराखंड बॉर्डर पर आपसी तालमेल को बढ़ाने के लिए और सबसे अहम मुद्दों में इंटर स्टेट बॉर्डर मुद्दे जैसे पीओ, मिसिंग व्यक्ति, आदतन अपराधी, खनन गतिविधियां, एनडीपीएस ड्रग पेडलर्स पर मूल्यवान आदानों का साझाकरण, वन मामले, यमुना पुल पर यातायात विनियमन, सीमा क्षेत्र के गश्त दलों का समन्वय, शामिल हैं.
बैठक के दौरान अज्ञात शवों, टोंस नदी और यमुना नदी में डूबने के मामले, इछारी बांध में बरामद शवों के मुद्दे समेत कई विषयों पर चर्चा की गई. कई वर्षों के बाद हुई ऐसी बैठक विकास की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बहुत महत्वपूर्ण कदम है. एक दूसरे राज्यों अच्छा तालमेल बनाने से खनन माफिया और नशा माफियाओं पर पुलिस को आसानी हो सकती है.
वहीं, डीएसपी पावंटा का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद शहर में कई तरह की गतिविधियों की जा रही है. खनन माफिया और नशा माफियाओं पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उत्तराखंड के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडर रोशन ठाकुर को PM मोदी के मनाली आने का बेसब्री से इंतजार, ये है वजह