ETV Bharat / state

बारिश से 18 पंचायतों को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त, जान जोखिम में डालने को ग्रामीण मजबूर - पांवटा साहिब में बारिश से सड़क क्षतिग्रस्त

पांवटा साहिब में बारिश की वजह से 18 पंचायतों को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी वजह से लोग जाम जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है. वहीं, बांगरण पुल का आधा अधूरा काम होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
पंचायतों को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:28 AM IST

पांवटा साहिब: बारिश शुरू होते ही गिरिपार क्षेत्र के कई इलाकों से बेलीपुल क्षतिग्रस्त होने के मामले सामने आए हैं. जिसकी वजह से आवाजाही कुछ समय के लिए बिल्कुल बाधित हो गई थी. पहला मामला नाया से कुंठ को जाने वाली सड़क का है. जहां पर बरसात का पानी इतना आ गया कि सड़क का नामोनिशान खत्म हो गया, जिसके चलते 3 गांव के लोगों की आवाजाही ठप हो गई. वहीं, दूसरा मामला बागरण पुल का सामने आया है. जहां पर गिरी नदी के पानी से बेली पुल क्षतिग्रस्त हो गया.

जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब विधानसभा की 18 पंचायतों को जोड़ने वाला बांगरण पुल का आधा अधूरा काम से जनता परेशान हो चुके हैं. बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग को जनवरी महीने में इस पुल का मरम्मत करने के लिए मात्र 1 महीने का ही समय दिया गया था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी इस पुल का काम अभी भी आधा अधूरा है. पुल मरम्मत नहीं होने से गिरी नदी को क्रॉस करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इस वैकल्पिक मार्ग पर लगभग 5 से ज्यादा बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. लोगों का सब्र का बांध टूटता हुआ नजर आ रहा है.

बारिश होने के कारण नदी में पहले भी पानी आने से वैकल्पिक मार्ग बंद हुआ था, लेकिन फिर पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 2 दिन के भीतर यातायात फिर से चालू किया. स्थिति कुछ 31 मई को भी ऐसे ही नजर आई. जब वैकल्पिक मार्ग के दोनों ओर सड़क पर वाहन खड़े रहे और नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा. जिसके चलते पुलिस जवानों के लिए बनाई गई एक झोपड़ी भी पानी में ही जलमग्न होती हुई नजर आई.

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि बांगरण पुल के मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए और शीघ्र ही पुल को जनता को समर्पित किया जाए. ताकि जनता को हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके. वहीं, नाया से कुंठ सड़क को बहाल करने का ग्रामीणों ने गुहार लगाई है. साथ ही ग्रामीणों ने 100 मीटर सड़क का कार्य जो रुका हुआ है, उसे गति देने के लिए भी मांग की है.
ये भी पढ़ें: 4 दिन बाद मिला यमुना में डूबे युवक का शव, जांच में जुटी पांवटा पुलिस

पांवटा साहिब: बारिश शुरू होते ही गिरिपार क्षेत्र के कई इलाकों से बेलीपुल क्षतिग्रस्त होने के मामले सामने आए हैं. जिसकी वजह से आवाजाही कुछ समय के लिए बिल्कुल बाधित हो गई थी. पहला मामला नाया से कुंठ को जाने वाली सड़क का है. जहां पर बरसात का पानी इतना आ गया कि सड़क का नामोनिशान खत्म हो गया, जिसके चलते 3 गांव के लोगों की आवाजाही ठप हो गई. वहीं, दूसरा मामला बागरण पुल का सामने आया है. जहां पर गिरी नदी के पानी से बेली पुल क्षतिग्रस्त हो गया.

जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब विधानसभा की 18 पंचायतों को जोड़ने वाला बांगरण पुल का आधा अधूरा काम से जनता परेशान हो चुके हैं. बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग को जनवरी महीने में इस पुल का मरम्मत करने के लिए मात्र 1 महीने का ही समय दिया गया था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी इस पुल का काम अभी भी आधा अधूरा है. पुल मरम्मत नहीं होने से गिरी नदी को क्रॉस करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इस वैकल्पिक मार्ग पर लगभग 5 से ज्यादा बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. लोगों का सब्र का बांध टूटता हुआ नजर आ रहा है.

बारिश होने के कारण नदी में पहले भी पानी आने से वैकल्पिक मार्ग बंद हुआ था, लेकिन फिर पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 2 दिन के भीतर यातायात फिर से चालू किया. स्थिति कुछ 31 मई को भी ऐसे ही नजर आई. जब वैकल्पिक मार्ग के दोनों ओर सड़क पर वाहन खड़े रहे और नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा. जिसके चलते पुलिस जवानों के लिए बनाई गई एक झोपड़ी भी पानी में ही जलमग्न होती हुई नजर आई.

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि बांगरण पुल के मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए और शीघ्र ही पुल को जनता को समर्पित किया जाए. ताकि जनता को हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके. वहीं, नाया से कुंठ सड़क को बहाल करने का ग्रामीणों ने गुहार लगाई है. साथ ही ग्रामीणों ने 100 मीटर सड़क का कार्य जो रुका हुआ है, उसे गति देने के लिए भी मांग की है.
ये भी पढ़ें: 4 दिन बाद मिला यमुना में डूबे युवक का शव, जांच में जुटी पांवटा पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.