नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में बुधवार को एक व्यक्ति बाता नदी में कूद गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पुल से कूदते ही व्यक्ति नदी के बीच भारी चट्टानों पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इस बाबत सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल भगतराम को सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.
पांवटा साहिब अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि उक्त व्यक्ति को जब अस्पताल लाया गया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और इस संदर्भ में पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.
मृतक की पहचान भगत राम पुत्र जालम सिंह निवासी शिमला के रूप में हुई है.