ETV Bharat / state

पांवटा की बाता नदी में व्यक्ति ने लगाई छलांग, मौत - himachal news

पांवटा साहिब में फैली सनसनी. बाता नदी में व्यक्ति ने लगाई छलांग. डॉक्टर्स ने मृत किया घोषित. मामले की जांच में जुटी पुलिस.

मृत का शव
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 5:47 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 5:59 PM IST

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में बुधवार को एक व्यक्ति बाता नदी में कूद गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि पुल से कूदते ही व्यक्ति नदी के बीच भारी चट्टानों पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इस बाबत सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल भगतराम को सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है.

man jumped into river in nahan
मृत का शव

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.

जानकारी देते पांवटा साहिब अस्पतालके एसएमओ

पांवटा साहिब अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि उक्त व्यक्ति को जब अस्पताल लाया गया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और इस संदर्भ में पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.

मृतक की पहचान भगत राम पुत्र जालम सिंह निवासी शिमला के रूप में हुई है.

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में बुधवार को एक व्यक्ति बाता नदी में कूद गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि पुल से कूदते ही व्यक्ति नदी के बीच भारी चट्टानों पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इस बाबत सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल भगतराम को सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है.

man jumped into river in nahan
मृत का शव

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.

जानकारी देते पांवटा साहिब अस्पतालके एसएमओ

पांवटा साहिब अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि उक्त व्यक्ति को जब अस्पताल लाया गया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और इस संदर्भ में पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.

मृतक की पहचान भगत राम पुत्र जालम सिंह निवासी शिमला के रूप में हुई है.

पांवटा साहिब में सनसनी, बाता नदी में व्यक्ति ने लगाई छलांग, मौत
-मामले की जांच में जुटी पुलिस, कारणों की तलाश कर रही पुलिस
नाहन। उपमंडल पांवटा साहिब में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक व्यक्ति ने बाता नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। उधर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भगत राम पुत्र जालम सिंह निवासी तहसील चौपाल (शिमला)  निवासी ने बाता पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पुल से कूदते ही भगतराम पानी में न गिरकर नदी के बीच भारी चट्टानों पर जा गिरा। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद गंभीर रुप से घायल भगतराम को सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। मामले की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उधर मामले अस्पताल के एसएमओ डा. संजीव सहजल ने बताया कि बाता नदी से छलांग लगाने के बाद जब व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Video Also Attached 
बाइट: डा. संजीव सहगल, एसएमओ पांवटा साहिब अस्पताल 
Last Updated : Apr 3, 2019, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.