नाहन: देशभर में रविवार को वर्ष का पहला सूर्यग्रहण देखने को मिला. लोगों ने विभिन्न माध्यमों से इस अलौकिक खगोलीय घटना को देखा. इसी के तहत सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कल्पना एस्ट्रो क्लब ने लोगों समेत छात्रों के लिए सूर्यग्रहण को देखने की व्यवस्था की थी.
दरअसल कल्पना एस्ट्रो क्लब ने सूर्य ग्रहण को देखने के लिए तीन प्रकार की टेलिस्कोप की व्यवस्था थी. साथ ही स्क्रीन व गॉगल्स के माध्यम से भी सुरक्षित तरीके से सूर्यग्रहण को देखने का इंतजाम किया गया था साथ ही इस दौरान कॉलेज के छात्रों महिलाओं समेत लोगों में अलौकिक खगोलीय घटना को देखने के लिए काफी उत्सुकता देखी गई.
कल्पना एस्ट्रो क्लब इस ग्रहण के बाद इसके प्रभावों का भी वैज्ञानिक अध्ययन करेगा. इस ग्रहण को दिखाने का उद्देश्य लोगों को इस सूर्य ग्रहण बारे जानकारी देना रहा, जिससे कि वह इस खगोलीय घटना को वैज्ञानिक तरीके से भी समझ पाएं.
सूर्य ग्रहण की विस्तृत वैज्ञानिक जानकारी देना है उद्देश्य
कल्पना एस्ट्रो क्लब के प्रभारी प्रोफेसर हेमंत शर्मा ने बताया कि लोगों को सूर्य ग्रहण की विस्तृत वैज्ञानिक जानकारी देने के उद्देश्य से ही यह आयोजन किया गया. यहां पर सूर्य ग्रहण को पूरे सुरक्षित तरीके से दिखाने की व्यवस्था की गई. इसके बाद इसके प्रभावों पर भी अध्ययन किया जाएगा साथ ही जयपुर स्टेशन के साथ कोलबोरेशन में इस पर चर्चा भी की जाएगी.
मानव ने बताया बताया सूर्यग्रहण देखने का अनुभव
वहीं, लोगों समेत युवाओं में भी इस सूर्यग्रहण को देखने के लिए खासी उत्सुकता देखी गई. स्थानीय युवा मानव ने बताया कि वह लोग यहां पर बहुत सुंदर घटना को देखने के लिए आए हैं और आसमान में बादलों के होने के बावजूद भी बहुत सुंदर नजारा देखने को मिला है. कुल मिलाकर सूर्य ग्रहण के चलते दिन का बदलता नजारा लोगों में खासा चर्चा का विषय बना रहा. वहीं, बहुत से लोगों ने घरों में ही रहकर पूजा पाठ किया.
पढ़ें: चंबा में नहीं हो पाएगी 70 से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच, स्टाफ की कमी बनी अड़ंगा