ETV Bharat / state

धौलाकुआं के रामपुर मजरी गांव में 8 लाख की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच - Dhaulakuan Rampur Majri Village

धौलाकुंआ के रामपुर माजरी में 8 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. इस वारदात को थाना से महज कुछ किलोमीटर दूरी पर अंजाम दिया गया है. सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि इस वारदात में किसी चिर-परिचित का हाथ हो सकता है.

8 lakh stolen in Sirmaur
धौलाकुआं के रामपुर मजरी गांव
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:10 PM IST

पांवटा साहिब: पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत धौलाकुआं के रामपुर माजरी में 8 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. इस वारदात को थाना से महज कुछ किलोमीटर दूरी पर अंजाम दिया गया है. जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र जगीरी लाल (निवासी गांव रामपुर माजरी वार्ड नं. 8) ने पुलिस को बताया है कि आज रविवार को सुबह लगभग 5 बजे देखा तो साथ वाले कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए.

उन्होंने कमरे के अंदर देखा तो दो पेटियों में भरा हुआ सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था, जिसे देखकर उसने अपने भाई सुरजीत कुमार को इसकी जानकारी दी. तो दोनों ने ट्रंक में रखे गहनों की जांच की लेकिन गहने पेटी में से चोरी हो चुके थे. चोरी की इस बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि उस कमरे में देर रात तक उसका बेटा पढ़ाई कर रहा था, जिसके बाद वह सोने दूसरे कमरे में चला गया. इसी बीच अज्ञात चोरों ने इस बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस चोरी की वारदात में किसी चिर-परिचित का हाथ हो सकता है क्योंकि घर के अंदर कुछ दिनों में शादी का समारोह था, जिसकी क्षेत्र के कुछ लोगों को जानकारी थी. इस वारदात के बाद पीड़ित ग्रामीण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, मेहनत की कमाई से बनाये गए गहने चोरी होने बाद शादी की खुशियां फीकी पड़ चुकी है.

पढ़ें- शिमला के KNH में महिला के पर्स से 45 हजार रुपए की चोरी, FIR दर्ज

चोरी हुए गहनों में दो तोले सोने का हार, दो तोले का सोने माथे का टीका, कान के झुमके (लगभग 1.5 तोला), नाथुनी (लगभग-2 तोला), 5. चाक (सिर का) (लगभग-2 तोला), दो दस्तबंद (चांदी) (लगभग 70 तोला), दो पान पटरी (लगभग 70 तोला), सोने की 4 अंगूठी, पुरुष (2 तोला) सोने की अंगूठी महिला 2 (8 ग्राम) शामिल हैं. डीएसपी पावंटा रमाकांत ठाकुर ने भी मौके का मुआयना किया है, उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने फुटप्रिंट उठाए है. साथ ही आसपास मे गहन पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.

पांवटा साहिब: पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत धौलाकुआं के रामपुर माजरी में 8 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. इस वारदात को थाना से महज कुछ किलोमीटर दूरी पर अंजाम दिया गया है. जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र जगीरी लाल (निवासी गांव रामपुर माजरी वार्ड नं. 8) ने पुलिस को बताया है कि आज रविवार को सुबह लगभग 5 बजे देखा तो साथ वाले कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए.

उन्होंने कमरे के अंदर देखा तो दो पेटियों में भरा हुआ सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था, जिसे देखकर उसने अपने भाई सुरजीत कुमार को इसकी जानकारी दी. तो दोनों ने ट्रंक में रखे गहनों की जांच की लेकिन गहने पेटी में से चोरी हो चुके थे. चोरी की इस बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि उस कमरे में देर रात तक उसका बेटा पढ़ाई कर रहा था, जिसके बाद वह सोने दूसरे कमरे में चला गया. इसी बीच अज्ञात चोरों ने इस बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस चोरी की वारदात में किसी चिर-परिचित का हाथ हो सकता है क्योंकि घर के अंदर कुछ दिनों में शादी का समारोह था, जिसकी क्षेत्र के कुछ लोगों को जानकारी थी. इस वारदात के बाद पीड़ित ग्रामीण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, मेहनत की कमाई से बनाये गए गहने चोरी होने बाद शादी की खुशियां फीकी पड़ चुकी है.

पढ़ें- शिमला के KNH में महिला के पर्स से 45 हजार रुपए की चोरी, FIR दर्ज

चोरी हुए गहनों में दो तोले सोने का हार, दो तोले का सोने माथे का टीका, कान के झुमके (लगभग 1.5 तोला), नाथुनी (लगभग-2 तोला), 5. चाक (सिर का) (लगभग-2 तोला), दो दस्तबंद (चांदी) (लगभग 70 तोला), दो पान पटरी (लगभग 70 तोला), सोने की 4 अंगूठी, पुरुष (2 तोला) सोने की अंगूठी महिला 2 (8 ग्राम) शामिल हैं. डीएसपी पावंटा रमाकांत ठाकुर ने भी मौके का मुआयना किया है, उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने फुटप्रिंट उठाए है. साथ ही आसपास मे गहन पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.