ETV Bharat / state

जरा सी चूक और हजारों फीट की गहरी खाई, हादसों से भी विभाग ने नहीं लिया सबक

जमटा से बेचड़ का बाग सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. इस सड़क पर कोई भी पैरापिट और क्रैश बेरियर नहीं है. इस वजह से ये सड़क हादसों को न्योता दे रही है.

Jamata to bechad ka bhag raod
Jamata to bechad ka bhag raod
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 4:52 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर में जमटा से बेचड़ का बाग सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. विशेषकर सैनधार क्षेत्र के तहत बेचड़ का बाग से महीपुर तक सफर जोखिम से भरा है. यहां तीखे मोड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं. पूरी सड़क पर कहीं पर भी न तो कोई पैरापिट है और न ही कोई क्रैश बैरियर लगाए गए हैं.

लिहाजा इस सड़क मार्ग पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं ग्रामीणों समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. सैनधार क्षेत्र के तहत महीपुर पंचायत के प्रधान सतपाल मान ने कहा कि बेचड़ का बाग-महीपुर सड़क पर सफर जोखिम से भरा है. तीखे मोड़ हादसे का कारण बन रहे हैं. संबंधित विभाग को मामले से अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की गई है.

महीपुर पंचायत प्रधान सतपाल मान ने कहा संकरी जगहों पर तीखे मोड़ काटना मुश्किल होता है. मामूली सी चूक पर वाहन खाई में लुढ़क सकता है. लंबे समय से हादसों को टालने के लिए सड़क पर तीखे मोड़ों की कटिंग करने की मांग लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों पर तारकोल तो बिछा दिया गया है, लेकिन हादसों को रोकने के लिए क्रैश बैरियर नहीं लगाए गए. तीखे मोड़ों पर क्रैश बैरियर गाड़ी को खाई में लुढ़कने से बचा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बूढ़ी दिवाली पर लोगों का अनोखा फैसला, मिठाई के बदले प्याज उपहार में देकर मना रहे त्यौहार

नाहन: जिला सिरमौर में जमटा से बेचड़ का बाग सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. विशेषकर सैनधार क्षेत्र के तहत बेचड़ का बाग से महीपुर तक सफर जोखिम से भरा है. यहां तीखे मोड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं. पूरी सड़क पर कहीं पर भी न तो कोई पैरापिट है और न ही कोई क्रैश बैरियर लगाए गए हैं.

लिहाजा इस सड़क मार्ग पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं ग्रामीणों समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. सैनधार क्षेत्र के तहत महीपुर पंचायत के प्रधान सतपाल मान ने कहा कि बेचड़ का बाग-महीपुर सड़क पर सफर जोखिम से भरा है. तीखे मोड़ हादसे का कारण बन रहे हैं. संबंधित विभाग को मामले से अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की गई है.

महीपुर पंचायत प्रधान सतपाल मान ने कहा संकरी जगहों पर तीखे मोड़ काटना मुश्किल होता है. मामूली सी चूक पर वाहन खाई में लुढ़क सकता है. लंबे समय से हादसों को टालने के लिए सड़क पर तीखे मोड़ों की कटिंग करने की मांग लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों पर तारकोल तो बिछा दिया गया है, लेकिन हादसों को रोकने के लिए क्रैश बैरियर नहीं लगाए गए. तीखे मोड़ों पर क्रैश बैरियर गाड़ी को खाई में लुढ़कने से बचा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बूढ़ी दिवाली पर लोगों का अनोखा फैसला, मिठाई के बदले प्याज उपहार में देकर मना रहे त्यौहार

Intro:- जरा सी चूक और हजारों फीट की गहरी खाई, हादसों से भी नहीं लिया सबक
नाहन। जिला सिरमौर में जमटा से बेचड़ का बाग सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। विशेषकर सैनधार क्षेत्र के तहत बेचड़ का बाग से महीपुर तक सफर जोखिमपूर्ण है। यहां तीखे मोड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं, वही पूरी सड़क पर कहीं पर भी न तो कोई पैराफिट है और न ही कोई क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। लिहाजा कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है या फिर होते-होते बची हैं। कई जगह तो ऐसी हैं कि मामूली सी चूक से वाहन हजारों फीट गहरी खाई में समा सकता है। ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं।


Body:सैनधार क्षेत्र के तहत महीपुर पंचायत के प्रधान सतपाल मान ने कहा कि बेचड़ का बाग-महीपुर सड़क पर सफर जोखिम पूर्ण है। तीखे मोड़ हादसे का सबब बन गए हैं। कई बार दुर्घटनाएं होने से बाल-बाल बची हैं। यही नहीं कई हादसे भी हो चुके हैं। इस बाबत संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया है, लेकिन अब तक कुछ नहीं बना। उनका कहना था कि संकरिन जगहों पर तीखे मोड़ काटना मुश्किल होता है। मामूली सी चूक पर वाहन खाई में लुढ़क सकता है। लंबे अरसे से मोड़ो की कटिंग करने की मांग की जा रही है, ताकि किसी संभावित हास्य को टाला जा सके। विडंबना यह भी है कि सड़कों पर तारकोल तो बिछा दिया गया है, लेकिन क्रैश बैरियर तक स्थापित नहीं हुए हैं। वाहन चालक की मामूली सी लापरवाही से वाहन खाई में लुढ़क सकते हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तुरंत ही लोक निर्माण विभाग को इस दिशा में उचित कदम उठाने चाहिए। तीखे मोड़ों पर क्रैश बैरियर बचाव कर सकते हैं।
बाइट : सतपाल मान, पंचायत प्रधान महीपुर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.