ETV Bharat / state

दिल्ली में हिमाचल भवन के कुर्की वाले आदेश पर बोले सीएम, मैनें अभी नहीं पढ़ा HC का फैसला - HIMACHAL BHAWAN ATTACHMENT

हिमाचल भवन के कुर्की वाले आदेश पर सीएम सुक्खू ने बयान दिया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 4:59 PM IST

शिमला: हिमाचल भवन के कुर्की वाले आदेश पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया है. सीएम ने कहा "मैंने हाईकोर्ट के आदेश को अभी पढ़ा नहीं है, लेकिन आर्बिट्रेशन के कई फैसले चिंताजनक आ रहे हैं. इस फैसले का अध्ययन किया जाएगा." सीएम सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मीडिया से बात की.

सीएम ने कहा अग्रिम प्रीमियम पॉलिसी के तहत साल 2006 में ऊर्जा नीति बनी थी. इसके तहत प्रदेश में कोई पावर प्रोजेक्ट लगे या फिर ना लगे. ये उस पॉलिसी में क्लियर है. सीएम ने कहा हमने एक प्रोजेक्ट का रिजर्व प्राइज 10 लाख रुपये प्रति मेगावाट रखा था. उस पर उन कंपनियों ने बोली लगाई थी. अब उस अग्रिम प्रीमियम मामले पर आर्बिट्रेशन से फैसला आया है. सीएम ने कहा कि आर्बिट्रेशन से भी कई फैसले चिंताजनक आ रहे हैं. ऐसे में कानून की अनदेखी के खिलाफ हमारी सरकार कोर्ट गई और सरकार ने 64 करोड़ का आर्बिट्रेशन जमा करना था. उसके बारे में जानकारी प्राप्त की गई है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

इस प्रकार के फैसलों के खिलाफ हम अध्ययन करेंगे. वहीं, बीजेपी सांसद हर्ष महाजन के सरकार गिराने वाले बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिज मैदान पर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी निर्णयों ने भारत को मजबूत आधार प्रदान कर सशक्त बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि सुधार और बैंकों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा गांधी की दूरदर्शी नीतियों का प्रमाण है जिससे आम आदमी लाभान्वित हुआ है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश, आर्बिट्रेशन अवॉर्ड की अनुपालना सुनिश्चित के लिए HC का आदेश

शिमला: हिमाचल भवन के कुर्की वाले आदेश पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया है. सीएम ने कहा "मैंने हाईकोर्ट के आदेश को अभी पढ़ा नहीं है, लेकिन आर्बिट्रेशन के कई फैसले चिंताजनक आ रहे हैं. इस फैसले का अध्ययन किया जाएगा." सीएम सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मीडिया से बात की.

सीएम ने कहा अग्रिम प्रीमियम पॉलिसी के तहत साल 2006 में ऊर्जा नीति बनी थी. इसके तहत प्रदेश में कोई पावर प्रोजेक्ट लगे या फिर ना लगे. ये उस पॉलिसी में क्लियर है. सीएम ने कहा हमने एक प्रोजेक्ट का रिजर्व प्राइज 10 लाख रुपये प्रति मेगावाट रखा था. उस पर उन कंपनियों ने बोली लगाई थी. अब उस अग्रिम प्रीमियम मामले पर आर्बिट्रेशन से फैसला आया है. सीएम ने कहा कि आर्बिट्रेशन से भी कई फैसले चिंताजनक आ रहे हैं. ऐसे में कानून की अनदेखी के खिलाफ हमारी सरकार कोर्ट गई और सरकार ने 64 करोड़ का आर्बिट्रेशन जमा करना था. उसके बारे में जानकारी प्राप्त की गई है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

इस प्रकार के फैसलों के खिलाफ हम अध्ययन करेंगे. वहीं, बीजेपी सांसद हर्ष महाजन के सरकार गिराने वाले बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिज मैदान पर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी निर्णयों ने भारत को मजबूत आधार प्रदान कर सशक्त बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि सुधार और बैंकों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा गांधी की दूरदर्शी नीतियों का प्रमाण है जिससे आम आदमी लाभान्वित हुआ है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश, आर्बिट्रेशन अवॉर्ड की अनुपालना सुनिश्चित के लिए HC का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.