ETV Bharat / state

सिरमौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंताएं, इन दो इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन - सिरमौर में कंटेनमेंट जोन

डीसी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने बताया कि पच्छाद के बडूसाहिब व पांवटा साहिब के तिब्बती कॉलोनी कोरोना के कोरोना के अधिक मामले आने के बाद दोनों कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिला में एक्टिव केस की संख्या 189 तक पहुंच गई है और एक बार फिर व्यापक स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है.

increasing-corona-infection-in-sirmaur
सिरमौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंताएं
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 5:35 PM IST

नाहनः सिरमौर में एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 2 दर्जन से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की सबसे बड़ी मार पच्छाद के बडू साहिब व पांवटा साहिब की तिब्बतियन कॉलोनी पर पड़ी है. प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. डीसी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने भी जिलावासियों से कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

पढ़ें- नहीं बच पाया झुंड से भटका हिमालयन आइबैक्स

बडूसाहिब व पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा मामले

डीसी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने बताया कि पच्छाद के बडूसाहिब व पांवटा साहिब के तिब्बती कॉलोनी कोरोना के कोरोना के अधिक मामले आने के बाद दोनों कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम बिना एसडीएम के परमिशन के नहीं होंगे. यदि बिना मास्क के घूमते कोई पाया जाता है, तो उसका चालान हो सकता है. सभी लोग सामाजिक दूरी व हाथों को धोने जैसे नियम लोग फाॅलो करें. अगर लोग प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करेंगे, तो संक्रमण हो सकता है.

वीडियो.

व्यापक स्तर पर सैंपलिंग शुरु

शुक्रवार के जिला के 92 पेडिंग सैंपल में से 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला में एक्टिव केस की संख्या 189 तक पहुंच गई है. जिला में एक बार फिर व्यापक स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- MC चुनाव निपटते ही मंडी सीट पर अचानक होगा धमाका, खुशाल ठाकुर और अजय जम्वाल के नाम का शोर

नाहनः सिरमौर में एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 2 दर्जन से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की सबसे बड़ी मार पच्छाद के बडू साहिब व पांवटा साहिब की तिब्बतियन कॉलोनी पर पड़ी है. प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. डीसी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने भी जिलावासियों से कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

पढ़ें- नहीं बच पाया झुंड से भटका हिमालयन आइबैक्स

बडूसाहिब व पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा मामले

डीसी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने बताया कि पच्छाद के बडूसाहिब व पांवटा साहिब के तिब्बती कॉलोनी कोरोना के कोरोना के अधिक मामले आने के बाद दोनों कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम बिना एसडीएम के परमिशन के नहीं होंगे. यदि बिना मास्क के घूमते कोई पाया जाता है, तो उसका चालान हो सकता है. सभी लोग सामाजिक दूरी व हाथों को धोने जैसे नियम लोग फाॅलो करें. अगर लोग प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करेंगे, तो संक्रमण हो सकता है.

वीडियो.

व्यापक स्तर पर सैंपलिंग शुरु

शुक्रवार के जिला के 92 पेडिंग सैंपल में से 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला में एक्टिव केस की संख्या 189 तक पहुंच गई है. जिला में एक बार फिर व्यापक स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- MC चुनाव निपटते ही मंडी सीट पर अचानक होगा धमाका, खुशाल ठाकुर और अजय जम्वाल के नाम का शोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.