ETV Bharat / state

सिरमौर में होमगार्ड जवानों ने सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा ज्ञापन, साल भर सेवाएं लेने की मांग - nahan hindi news

नाहन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा.

Home Guards in Sirmaur submitted memorandum to MP Suresh Kashyap
फोटो.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:22 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने नाहन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा.

होमगार्ड जवानों ने सांसद को अवगत करवाया कि जिला में जवानों से नियमित रूप से सेवाएं नहीं ली जा रही है, जिसकी वजह से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में होमगार्ड जवानों ने सरकार से साल भर उनकी सेवाएं लेने की मांग की है.

वीडियो.

जिला सिरमौर होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि जिला में होमगार्ड जवानों से ड्यूटी बहुत कम ली जा रही है. करीब 550 जवान है, जिसमें से एक समय में 250 के करीब जवान ही ड्यूटी देते हैं. शेष बेरोजगार रहते हैं, जबकि होमगार्ड के जवान हर कार्य में सक्षम है फिर चाहे वह स्कूटी से संबंधित हो या फिर आपदा से. बावजूद इसके जवानों का शोषण हो रहा है, जोकि निंदनीय है.

उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उनकी इस गंभीर समस्या पर चिंतन करें. साथ ही उनकी ड्यूटी को भी बढ़ाएं, ताकि तमाम होमगार्ड जवानों साल भर ड्यूटी कर सके.

मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे जवानों की समस्याएं : कश्यप

प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि होमगार्ड जवानों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था जिन की समस्याओं को वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखा उनका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे.

होमगार्ड जवानों ने ज्ञापन में यह मांग भी की कि पूर्व सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए होमगार्ड जवानों की सेवा को बहाल करने के साथ-साथ थाना व चौकियों में भी उनकी ड्यूटी को प्रभावी रूप से लगवाया जाए, ताकि वह भी साल भर अपनी सेवाएं नियमित रूप से दे सकें.

नाहन: सिरमौर जिला होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने नाहन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा.

होमगार्ड जवानों ने सांसद को अवगत करवाया कि जिला में जवानों से नियमित रूप से सेवाएं नहीं ली जा रही है, जिसकी वजह से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में होमगार्ड जवानों ने सरकार से साल भर उनकी सेवाएं लेने की मांग की है.

वीडियो.

जिला सिरमौर होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि जिला में होमगार्ड जवानों से ड्यूटी बहुत कम ली जा रही है. करीब 550 जवान है, जिसमें से एक समय में 250 के करीब जवान ही ड्यूटी देते हैं. शेष बेरोजगार रहते हैं, जबकि होमगार्ड के जवान हर कार्य में सक्षम है फिर चाहे वह स्कूटी से संबंधित हो या फिर आपदा से. बावजूद इसके जवानों का शोषण हो रहा है, जोकि निंदनीय है.

उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उनकी इस गंभीर समस्या पर चिंतन करें. साथ ही उनकी ड्यूटी को भी बढ़ाएं, ताकि तमाम होमगार्ड जवानों साल भर ड्यूटी कर सके.

मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे जवानों की समस्याएं : कश्यप

प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि होमगार्ड जवानों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था जिन की समस्याओं को वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखा उनका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे.

होमगार्ड जवानों ने ज्ञापन में यह मांग भी की कि पूर्व सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए होमगार्ड जवानों की सेवा को बहाल करने के साथ-साथ थाना व चौकियों में भी उनकी ड्यूटी को प्रभावी रूप से लगवाया जाए, ताकि वह भी साल भर अपनी सेवाएं नियमित रूप से दे सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.