नाहन/सिरमौर: नाहन में मतदान शुरू हो गया है. वहीं, नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव ने परिवार संग मतदान कर दिया है. बता दें, नाहन विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा के राजीव बिंदल और कांग्रेस के अजय सोलंकी के बीच होने जा रहा है. नाहन विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा के राजीव बिंदल और कांग्रेस के अजय सोलंकी के बीच है. इस सीट पर पिछले दो चुनावों में भाजपा प्रत्याशी राजीव बिंदल ने ही जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी पिछला चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. डॉ. राजीव बिंदल हिमाचल की राजनीति का एक बड़ा चेहरा हैं. वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. (Himachal election 2022 voting in Nahan) (rajeev bindal vs Ajay Solanki) (BJP candidate Rajeev Bindal voted)
वहीं, बात करें अजय सोलंकी की तो वह भी राजनीति में काफी समय से सक्रिय हैं. अजय सोलंकी ने 2017 के चुनाव में पहली बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे. इस सीट पर जीत दर्ज करना दोनों ही पार्टियों के लिए चुनौती है. खैर इस सीट पर कौन बाजी मारेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. पिछले 2 चुनावों में यह सीट इस वजह से दिलचस्प व महत्वपूर्ण हो रही है, क्योंकि यहां से भाजपा के फायरब्रांड व पार्टी में चाणक्या के रूप में अपनी पहचान रखने वाले डॉ. राजीव बिंदल लगातार तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में उतरे हैं. (political equation of Nahan assembly seat).
2012 व 2017 के चुनाव में भी बिंदल की वजह से ही यह सीट हाॅट बनी थी. बिंदल ने 2012 में सोलन से आकर इस सीट पर चुनाव लड़ा था. बिंदल अब यहां से लगातार तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर दूसरी बार अजय सोलंकी के नाम पर दांव खेला है. इस बार नाहन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बिंदल यहां से तीसरी बार हैट्रिक लगाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं, तो कांग्रेस के अजय सोलंकी भी पहली बार विधायक बनने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं.(BJP Candidate from Nahan)
2017 के चुनाव में बिंदल ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी को शिकस्त दी थी. लिहाजा दूसरी बार भी पार्टी ने सोलंकी पर ही भरोसा जताया है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा को भी यहां चुनावी मैदान में उतारा है. वह भी लगातार प्रचार कर रहे हैं. लिहाजा नजरें सुनील पर भी टिकी हैं कि वह किसके वोट बैंक में सेंधमारी करते हैं या फिर पहली बार चुनाव जीत किसी बड़े उल्टफेर को अंजाम देते हैं. यह तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे.(Himachal election 2022) (Congress Candidate from Nahan)
ये भी पढ़ें: हिमाचल की सभी 68 सीटों पर मतदान आज, 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे 55 लाख से ज्यादा मतदाता