राजगढ़: वन मंडल राजगढ़ ने सराहां वन परिक्षेत्र कार्यालय के प्रांगण में लेंटाना उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में नारग और सराहां रेंज के कर्चमारियों ने हिस्सा लिया. वन खण्ड अधिकारी सतपाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन राजगढ़ वन मंडल की उप अरण्य पाल संगीता महाला के दिशा निर्देशों के अनुसार किया गया.
सराहां वन परिक्षेत्र कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन
इस कार्यशाला मे राजगढ़ वन मंडल के तहत आने वाले नारग एवं सराहां रेंज के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर एच के शर्मा जिला परियोजना अधिकारी शिमला ने लैंटाना उन्मूलन के तरीके, समय सारिणी, इसके लिये उठाये जाने वाले आवश्यक कदम व बरते जाने वाली सावधानियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इसके उपरांत अधिकारियों ने नैना टिककर इलाके में वन विभाग के कर्चमारियों को लैंटाना को किस प्रकार वन और निजी भूमि से हटाया जा सकता है, इसकी जानकारी दी.
लोगों को दी जाए लैंटाना उन्मूलन की जानकारी
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सराहां के प्रतिनिधि स्थानीय लोग मौजूद रहे. कार्यशाला में मौजूद लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र में लैंटाना ने बहुत सारी निजी व सरकारी भूमि को अपनी चपेट मे ले लिया है. ऐसे कार्यक्रम का आयोजन अन्य स्थानों पर भी होना चाहिये ताकि अधिक से अधिक लोगों को लैंटाना उन्मूलन की जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़े:- नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 9 वार्ड के टिकट पर अभी भी पेंच