पांवटा साहिब: वन विभाग की टीम ने जामनीवाला के जंगलों में लहान बनाने वालों के ऊपर कार्रवाई की है. इसी के तहत जामनीवाला के जंगल में अवैध लहान की भट्टियों को मौके पर तहस नहस किया गया. मौके पर 500 लीटर लहान और 20 लीटर शराब भी नष्ट की गई.
लहान और शराब की भट्टियों को किया नष्ट
वन विभाग की टीम ने जामनीवाला के जंगल में अवैध शराब की चली हुई भट्टियां बर्बाद कर दी हैं. टीम ने मौके पर शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया है. हालांकि, वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले अवैध शराब के तस्कर भागने में कामयाब हो गए.
लंबे समय तक जारी रहेगी कार्रवाई- डीएफओ
डीएफओ कुनाल अग्रिश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक टीम गठित की थी जिसमें कुलदीप जसवाल, सुमन कुमार, संदीप योगेश सिंह, रतन शर्मा, सुरजीत सिंह, रणवीर सिंह शामिल हैं. इस टीम ने जंगल में जाकर अवैध भट्टियों को नष्ट किया और यह कार्रवाई लंबे समय तक जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट, आईजीएमसी की लाइनों में लगने को मजबूर छात्र