ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, जामनीवाला के जंगल में नष्ट किया अवैध लहान

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:47 AM IST

वन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने जामनीवाला के जंगलों में लहान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अवैध शराब और लहान बनाने वालों के ऊपर कार्रवाई की है. कार्रवाई में 500 लीटर लहान और 20 लीटर शराब भी नष्ट की गई.

Action of forest department
वन विभाग की कार्रवाई

पांवटा साहिब: वन विभाग की टीम ने जामनीवाला के जंगलों में लहान बनाने वालों के ऊपर कार्रवाई की है. इसी के तहत जामनीवाला के जंगल में अवैध लहान की भट्टियों को मौके पर तहस नहस किया गया. मौके पर 500 लीटर लहान और 20 लीटर शराब भी नष्ट की गई.

लहान और शराब की भट्टियों को किया नष्ट

वन विभाग की टीम ने जामनीवाला के जंगल में अवैध शराब की चली हुई भट्टियां बर्बाद कर दी हैं. टीम ने मौके पर शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया है. हालांकि, वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले अवैध शराब के तस्कर भागने में कामयाब हो गए.

लंबे समय तक जारी रहेगी कार्रवाई- डीएफओ

डीएफओ कुनाल अग्रिश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक टीम गठित की थी जिसमें कुलदीप जसवाल, सुमन कुमार, संदीप योगेश सिंह, रतन शर्मा, सुरजीत सिंह, रणवीर सिंह शामिल हैं. इस टीम ने जंगल में जाकर अवैध भट्टियों को नष्ट किया और यह कार्रवाई लंबे समय तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट, आईजीएमसी की लाइनों में लगने को मजबूर छात्र

पांवटा साहिब: वन विभाग की टीम ने जामनीवाला के जंगलों में लहान बनाने वालों के ऊपर कार्रवाई की है. इसी के तहत जामनीवाला के जंगल में अवैध लहान की भट्टियों को मौके पर तहस नहस किया गया. मौके पर 500 लीटर लहान और 20 लीटर शराब भी नष्ट की गई.

लहान और शराब की भट्टियों को किया नष्ट

वन विभाग की टीम ने जामनीवाला के जंगल में अवैध शराब की चली हुई भट्टियां बर्बाद कर दी हैं. टीम ने मौके पर शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया है. हालांकि, वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले अवैध शराब के तस्कर भागने में कामयाब हो गए.

लंबे समय तक जारी रहेगी कार्रवाई- डीएफओ

डीएफओ कुनाल अग्रिश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक टीम गठित की थी जिसमें कुलदीप जसवाल, सुमन कुमार, संदीप योगेश सिंह, रतन शर्मा, सुरजीत सिंह, रणवीर सिंह शामिल हैं. इस टीम ने जंगल में जाकर अवैध भट्टियों को नष्ट किया और यह कार्रवाई लंबे समय तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट, आईजीएमसी की लाइनों में लगने को मजबूर छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.