ETV Bharat / state

सिरमौर में वन विभाग की कार्रवाई, पिकअप से खैर के 45 नग बरामद - सिरमौर में वन विभाग की कार्रवाई

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में वन विभाग की टीम ने एक पिकअप से खैर की लकड़ी के 45 नग बरामद किए (Forest Department caught 45 pieces of Khair tree) हैं. टीम ने सभी लकड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही पिकअप को भी सीज कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Forest Department caught Khair tree in Sirmaur
Forest Department caught Khair tree in Sirmaur
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 9:42 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के तहत पांवटा साहिब उपमंडल में वन विभाग की टीम ने एक पिकअप से खैर की लकड़ी के 45 नग बरामद किए (Forest Department caught 45 pieces of Khair tree) हैं. टीम ने सभी लकड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही पिकअप को भी सीज कर दिया गया है. मामले में जांच चल रही है. वन विभाग ने यह कार्रवाई भगानी वन परिक्षेत्र के माजरी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अमल में लाई.

जानकारी के अनुसार भगानी वन परिक्षेत्र के माजरी क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त पर थी. इस दौरान टीम को खैर की लकड़ी अवैध रूप से ले जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर टीम ने बिना परमिट खैर के मोछे ले जा रही पिकअप को जांच के लिए रोका. इसमें चालक सहित 2 व्यक्ति सवार थे. तलाशी लेने पर पिकअप में खैर की लकड़ी लोड पाई गई. जिसके बाद पिकअप को चालक समेत माजरी वनखंड कार्यालय में लाया गया.

जब गाड़ी की पूरी तलाशी ली गई तो 45 नग खैर की लकड़ी के बरामद (Forest Department caught Khair tree in Sirmaur) हुए. मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने की है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.

ये भी पढे़ं: IGMC के सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में भड़की आग, बड़ा हादसा टला

नाहन: सिरमौर जिला के तहत पांवटा साहिब उपमंडल में वन विभाग की टीम ने एक पिकअप से खैर की लकड़ी के 45 नग बरामद किए (Forest Department caught 45 pieces of Khair tree) हैं. टीम ने सभी लकड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही पिकअप को भी सीज कर दिया गया है. मामले में जांच चल रही है. वन विभाग ने यह कार्रवाई भगानी वन परिक्षेत्र के माजरी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अमल में लाई.

जानकारी के अनुसार भगानी वन परिक्षेत्र के माजरी क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त पर थी. इस दौरान टीम को खैर की लकड़ी अवैध रूप से ले जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर टीम ने बिना परमिट खैर के मोछे ले जा रही पिकअप को जांच के लिए रोका. इसमें चालक सहित 2 व्यक्ति सवार थे. तलाशी लेने पर पिकअप में खैर की लकड़ी लोड पाई गई. जिसके बाद पिकअप को चालक समेत माजरी वनखंड कार्यालय में लाया गया.

जब गाड़ी की पूरी तलाशी ली गई तो 45 नग खैर की लकड़ी के बरामद (Forest Department caught Khair tree in Sirmaur) हुए. मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने की है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.

ये भी पढे़ं: IGMC के सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में भड़की आग, बड़ा हादसा टला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.