पांवटा साहिब: सतोन बाजार में सोमवार फूड इंस्पेक्टर ने औचक निरीक्षण (Food Inspector inspected in Paonta)किया. इस दौरान 10 दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन और रेट लिस्ट चेक की गई. एक मीट की दुकान पर रेट लिस्ट नहीं होने पर 5500 का जुर्माना लगाया गया. मिली जानकारी मुताबिक लंबे समय से विभाग को सूचनाएं मिल रही थी कि अधिकतर दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे, जिसके बाद सतोन बाजार में औचक निरीक्षण किया गया.
फूड इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सतोन बाजार का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान 10 दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन और रेट लिस्ट चेक की गई. इस दौरान एक मीट दुकान पर रेट लिस्ट नहीं लगने पर दुकानदार का मौके पर 5500 का जुर्माना किया गया. उन्होंने बताया उक्त दुकानदार की लोगों से कई बार अधिक रेट पर मीट बेचने की शिकायतें मिल रही थी. दुकानदार को पहले एक बार लिखित चेतावनी भी दी गई थी,लेकिन संबंधित दुकानदार ने रेट लिस्ट दुकान पर नहीं लगाई. ।इसके अलावा अन्य दुकानदारों को भी प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग न करने और दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने की हिदायत दी गई.
ये भी पढ़ें :शिमला में पानी की किल्लत, कांग्रेस ने साधा निशाना, शहरवासियों को झूठे सपने दिखाने के लगाए आरोप