नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में खेतों में किसानों की खड़ी फसल आग जलकर राख हो गई. इस भीषण अग्निकांड में करीब 60 बीघा जमीन पर उगी गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से तबाह हो गई.
जानकारी के मुताबिक अग्निकांड की ये घटना उपमंडल पांवटा साहिब में निहालगढ़ व अमरकोट में घटी है. जहां शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर शाम छह बजे तक आग ने किसानों की खड़ी फसल को राख कर दिया. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम के भी आग बुझाने में पसीने छूट गए. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शुरुआती जांच में खेतों में आग लगने का कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. अग्निकांड में करीब 60 बीघा गेहूं की फसल जलकर तबाह हो गई है. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से एक सांप और दो कुत्तों की मौत हो गई.
बता दें इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है. ऐसे में खड़ी फसल के आग की भेंट चढ़ जाने से अन्नदाता की सारी मेहनत पर पानी फिर गया है. अमरकोट व निहालगढ़ में हुए इस अग्निकांड में जीत सिंह, सोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, हरपाल सिंह व संगत सिंह की फसलें जली हैं.