ETV Bharat / state

Fire incident in Sirmaur: मोटर मैकेनिक की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:34 PM IST

सिरमौर जिले के रोनहाट में मोटर मैकेनिक की दुकान में आग (Fire incident in Sirmaur) लग गई. अग्निकांड में करीब 6 लाख के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. पीड़ित मोटर मैकेनिक अमित चौहान ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. वहीं, नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पटवारी द्वारा नुकसान का आकलन करके आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Fire incident in Sirmaur
रोनहाट में मोटर मैकेनिक की दुकान में लगी आग.

नाहन: उपमंडल शिलाई के रोनहाट में बुधवार सुबह उपतहसील कार्यालय के समीप एक मोटर मैकेनिक की दुकान (motor mechanic shop in Ronhat ) में अचानक आग लग गई. दुकान से धुआं निकलता देख कर वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान मलिक को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर दुकान का शटर खोलने की कोशिश की, लेकिन दुकान में लगे लोहे के शटर से बिजली का तेज करंट लग रहा था. इसके बाद लकड़ी के बड़े टुकड़ों के सहारे से दुकान का शटर तोड़ा गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इस अग्निकांड में दुकान में रखा सारा सामान आग की भेंट (Fire broke out in Ronhat ) चढ़ गया. नुकसान का आकलन करने पर पता चला है कि लगभग 6 लाख के सामान और महंगी मशीनें जलकर राख हो गई हैं. इसके बाद राजस्व विभाग के पटवारी और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पीड़ित मोटर मैकेनिक अमित चौहान ने बताया कि उनका सारा समान जलकर राख हो गया है. पुलिस और राजस्व विभाग को मामले की जानकारी देने के बाद नुकसान का आकलन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी के बाद बढ़ी परेशानी, सड़क बहाली का कार्य जारी

पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है, ताकि अपने परिवार की रोजी-रोटी के एकमात्र माध्यम को दोबारा शुरू कर सके. वहीं, नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पटवारी द्वारा नुकसान का आकलन करके आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आर्थिक राहत जारी करने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना का कहर! 14 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जाने पर 48 घंटे के लिए सदर थाना बंद

नाहन: उपमंडल शिलाई के रोनहाट में बुधवार सुबह उपतहसील कार्यालय के समीप एक मोटर मैकेनिक की दुकान (motor mechanic shop in Ronhat ) में अचानक आग लग गई. दुकान से धुआं निकलता देख कर वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान मलिक को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर दुकान का शटर खोलने की कोशिश की, लेकिन दुकान में लगे लोहे के शटर से बिजली का तेज करंट लग रहा था. इसके बाद लकड़ी के बड़े टुकड़ों के सहारे से दुकान का शटर तोड़ा गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इस अग्निकांड में दुकान में रखा सारा सामान आग की भेंट (Fire broke out in Ronhat ) चढ़ गया. नुकसान का आकलन करने पर पता चला है कि लगभग 6 लाख के सामान और महंगी मशीनें जलकर राख हो गई हैं. इसके बाद राजस्व विभाग के पटवारी और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पीड़ित मोटर मैकेनिक अमित चौहान ने बताया कि उनका सारा समान जलकर राख हो गया है. पुलिस और राजस्व विभाग को मामले की जानकारी देने के बाद नुकसान का आकलन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी के बाद बढ़ी परेशानी, सड़क बहाली का कार्य जारी

पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है, ताकि अपने परिवार की रोजी-रोटी के एकमात्र माध्यम को दोबारा शुरू कर सके. वहीं, नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पटवारी द्वारा नुकसान का आकलन करके आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आर्थिक राहत जारी करने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना का कहर! 14 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जाने पर 48 घंटे के लिए सदर थाना बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.