नाहनः प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर बुधवार को जिला सिरमौर में भी एनपीएस एम्प्लाइज यूनियन के कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विरोध जताया. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन सहित विभिन्न कार्यालयों में एनपीएस कर्मचारियों ने अपनी बाजुओं पर काली पट्टियां बांधकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. दिन भर कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर ही कार्यालय के कामकाज को निपटाया.
नाहन ब्लाक के अध्यक्ष संदीप कुमार कश्यप ने बताया
एनपीएस एम्प्लाइज एसोसिशन नाहन ब्लाक के अध्यक्ष संदीप कुमार कश्यप ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर आज कर्मचारियों ने एनपीएस के विरोध में अपने-अपने कार्यालय में काली पट्टियां बांधकर अपनी सेवाएं प्रदान की. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग उठाई.
शिमला में पेंशन व्रत रखकर बजट जताई थी उम्मीद
कश्यप के मुताबिक 3 मार्च को राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार शिमला में पेंशन व्रत रखकर बजट में यह उम्मीद जताई थी कि सरकार संबंधित कर्मचारियों के लिए कुछ करेगी, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. इसके बाद 4 मार्च से लगातार शिमला में पेंशन व्रत चल रहा है. जिसके माध्यम से सरकार से एनपीएस कर्मचारियों के हित की मांग की जा रही है. इसी के तहत आज भी विरोध जताया है.
पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग
एनपीएस एम्प्लाइज एसोसिशन ने एनपीएस के विरोध में शुरू की गई. मुहिम में अधिक से अधिक कर्मचारियों से जुड़ने का भी आह्वान किया है, ताकि जल्द से जल्द उनके लिए भी पुरानी पेंशन को बहाल किया जा सके.
पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव