ETV Bharat / state

नाहन में गरजे बिजली बोर्ड के कर्मचारी, बिजली संशोधन बिल 2021 को वापस लेने की उठाई मांग - बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ हिमाचल

नाहन बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने बिजली संशोधन बिल-2021 और स्टेंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के खिलाफ नाहन में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नए बिजली बिल के दोषों को भी गिनवाया. बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ का कहना था कि निजीकरण के बाद बिजली महंगी हो जाएगी. साथ ही युवाओं के लिए नियमित नौकरी के अवसर भी खत्म होंगे.

Electricity Board Employees Union sirmaur
बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ सिरमौर
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:28 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ की नाहन यूनिट ने बिजली संशोधन बिल-2021 और स्टेंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के खिलाफ नाहन में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नए बिजली बिल की खामियों को भी गिनवाया. राष्ट्रीय समन्वय समिति के आह्वान पर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. साथ ही सरकार से बिजली कानून में प्रस्तावित संशोधन को तुरंत वापिस लेने की मांग की.

बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ का कहना था कि निजीकरण के बाद बिजली महंगी हो जाएगी. साथ ही युवाओं के लिए नियमित नौकरी के अवसर भी खत्म होंगे. लिहाजा यह बिल किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं है.

वीडियो.

नए बिल के लागू होने से महंगी होगी बिजली

मीडिया से बात करते हुए बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हुक्म सिंह राणा ने कहा कि बिल में अमेंडमेंट के बाद बिजली महंगी हो जाएगी. साथ ही इस बिल के लागू होने से कमर्शियल उपभोक्ताओं की बजाए डोमेस्टिक उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ पड़ेगा. उन्होंने बिल के लागू होने से उपभोक्ताओं पर पड़ने वाली मार को देखते हुए सरकार से इस बिल को तुरंत वापस लेने की मांग की है.

आम लोग भी बिल वापस करवाने में करें यूनियन का सहयोग

वहीं, बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने आम लोगों से भी इस बिल को वापस करवाने के लिए यूनियन को सहयोग देने की अपील की है. यदि यह बिल लागू हो जाता है, तो उपभोक्ताओं को बिजली के भारी बिल आने की संभावना है. साथ ही हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर बिजली यहां बहुत महंगी हो जाएगी.

बिजली बोर्ड को निजी हाथों में न सौंपे सरकार

कर्मचारी संघ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिजली बोर्ड को निजी हाथों में न सौंपा जाए. साथ ही उन्होंने बिजली बोर्ड में खाली पड़े पदों को भरने के लिए आउट सोर्स के बजाएं अनुबंध पर रखने की मांग भी की है. बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने साफ किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं फरमाया गया, तो उन्हें बड़े आंदोलन की तरफ रूख करने को विवश होना पड़ेगा.

पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के हलके में निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल

नाहन: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ की नाहन यूनिट ने बिजली संशोधन बिल-2021 और स्टेंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के खिलाफ नाहन में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नए बिजली बिल की खामियों को भी गिनवाया. राष्ट्रीय समन्वय समिति के आह्वान पर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. साथ ही सरकार से बिजली कानून में प्रस्तावित संशोधन को तुरंत वापिस लेने की मांग की.

बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ का कहना था कि निजीकरण के बाद बिजली महंगी हो जाएगी. साथ ही युवाओं के लिए नियमित नौकरी के अवसर भी खत्म होंगे. लिहाजा यह बिल किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं है.

वीडियो.

नए बिल के लागू होने से महंगी होगी बिजली

मीडिया से बात करते हुए बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हुक्म सिंह राणा ने कहा कि बिल में अमेंडमेंट के बाद बिजली महंगी हो जाएगी. साथ ही इस बिल के लागू होने से कमर्शियल उपभोक्ताओं की बजाए डोमेस्टिक उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ पड़ेगा. उन्होंने बिल के लागू होने से उपभोक्ताओं पर पड़ने वाली मार को देखते हुए सरकार से इस बिल को तुरंत वापस लेने की मांग की है.

आम लोग भी बिल वापस करवाने में करें यूनियन का सहयोग

वहीं, बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने आम लोगों से भी इस बिल को वापस करवाने के लिए यूनियन को सहयोग देने की अपील की है. यदि यह बिल लागू हो जाता है, तो उपभोक्ताओं को बिजली के भारी बिल आने की संभावना है. साथ ही हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर बिजली यहां बहुत महंगी हो जाएगी.

बिजली बोर्ड को निजी हाथों में न सौंपे सरकार

कर्मचारी संघ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिजली बोर्ड को निजी हाथों में न सौंपा जाए. साथ ही उन्होंने बिजली बोर्ड में खाली पड़े पदों को भरने के लिए आउट सोर्स के बजाएं अनुबंध पर रखने की मांग भी की है. बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने साफ किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं फरमाया गया, तो उन्हें बड़े आंदोलन की तरफ रूख करने को विवश होना पड़ेगा.

पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के हलके में निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.