नाहन: हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो में परिचालक संघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनाव राज्य स्तरीय परिचालक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष की देखरेख में हुए. इस दौरान बैठक में परिचालकों को पेश आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश सरकार से परिचालकों की मांगों का जल्द समाधान करने की गुहार लगाई गई.
अनुबंध परिचालकों को जल्द नियमित करने की मांग
परिचालक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण चंद ने बताया कि परिचालक संघ अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार को मांग पत्र सौंप चुका है. हालांकि सरकार ने अभी तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अनुबंध पर काम कर रहे परिचालकों का वेतन कम होने के कारण घर का गुजारा करना मुश्किल है. उन्होंने अनुबंध परिचालकों को जल्द नियमित करने की भी मांग की.
एचआरटीसी परिचालक संघ की सरकार से अपील
दरअसल जिला मुख्यालय नाहन बस अड्डा परिसर में एचआरटीसी परिचालक संघ के चुनाव के दौरान परिचालकों को पेश आ रही समस्याओं पर भी मंथन किया गया. इस दौरान परिचालक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण चंद ने कहा कि सरकार उनकी मांग पत्रों पर जल्दी से मंथन करे और एचआरटीसी परिचालक संघ को वार्ता के लिए आमंत्रित करें, ताकि परिचालकों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें: सोलन: वोटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के पतियों में हुई तीखी बहस
ये भी पढ़ें: मंडी नगर निगम चुनाव: लोगों में दिख रहा भारी उत्साह, 75 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला