ETV Bharat / state

पांवटा में DGP ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा - पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू

हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू अपने सिरमौर दौरे के दौरान पांवटा साहिब पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पांवटा पुलिस स्टेशन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा-निर्दश जारी किए.

DGP Sanjay Kundu press conference at Paonta Sahib
फोटो
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:04 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू शनिवार को पांवटा पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि समाज की तरक्की तब तक संभव नहीं है, जब तक महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे यौन अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस विभाग कड़े कदम उठा रही है.

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस थानों में एक नया रजिस्टर चालू किया गया है, जिसका नाम रजिस्टर नंबर 26 है. यह रजिस्टर महिलाओं व बच्चों के लिए बनाया गया है. संजय कुंडू ने कहा कि सिरमौर जिला में यौन शोषण के मामले ज्यादा हैं. इसको लेकर पुलिस को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कुछ मुद्दों को अपनी प्राथमिकता में रखा है. इनमें पहली प्राथमिकता महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधियों पर शिकंजा कसना है. उन्होंने कहा कि दूसरी मुख्य प्राथमिकता प्रदेश से नशे का खात्मा करना है. संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश में नशा माफियाओं पर शिंकजा कसा जाएगा और विभाग की ओर से इसके लिए मुहिम चलाई जाएगी.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन को लेकर भी पुलिस विशेष अभियान चलाने जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन से ऑर्गेनाइज क्राइम बढ़ता है. वहीं, जो राजस्व सरकार के खाते में आना चाहिए वह नहीं पहुंचता. इसके अलावा पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है. संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल पुलिस फोर्स के जवान वेलफेयर के लिए भी काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर दौरे पर DGP संजय कुंडू, नाहन में जिला पुलिस से जताई ये उम्मीद

पांवटा साहिब: हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू शनिवार को पांवटा पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि समाज की तरक्की तब तक संभव नहीं है, जब तक महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे यौन अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस विभाग कड़े कदम उठा रही है.

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस थानों में एक नया रजिस्टर चालू किया गया है, जिसका नाम रजिस्टर नंबर 26 है. यह रजिस्टर महिलाओं व बच्चों के लिए बनाया गया है. संजय कुंडू ने कहा कि सिरमौर जिला में यौन शोषण के मामले ज्यादा हैं. इसको लेकर पुलिस को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कुछ मुद्दों को अपनी प्राथमिकता में रखा है. इनमें पहली प्राथमिकता महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधियों पर शिकंजा कसना है. उन्होंने कहा कि दूसरी मुख्य प्राथमिकता प्रदेश से नशे का खात्मा करना है. संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश में नशा माफियाओं पर शिंकजा कसा जाएगा और विभाग की ओर से इसके लिए मुहिम चलाई जाएगी.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन को लेकर भी पुलिस विशेष अभियान चलाने जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन से ऑर्गेनाइज क्राइम बढ़ता है. वहीं, जो राजस्व सरकार के खाते में आना चाहिए वह नहीं पहुंचता. इसके अलावा पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है. संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल पुलिस फोर्स के जवान वेलफेयर के लिए भी काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर दौरे पर DGP संजय कुंडू, नाहन में जिला पुलिस से जताई ये उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.