ETV Bharat / state

एक दिन पहले कैमरे में कैद हुआ था तेंदुआ, दूसरे दिन नदी किनारे मिला शव

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 9:31 PM IST

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों को पर्दा उठेगा. बता दें कि ददाहू से महज दो किलोमीटर दूर बायरी के समीप एक मैदान में सोमवार को तेंदुए की चहलकदमी देखी गई. कई लोगों ने तेंदुए को अपने कैमरे पर कैद कर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया.

मृत पड़ा तेंदुआ

नाहन: ददाहू इलाके से सटे बायरी में सोमवार को देखा गया तेंदुआ मंगलवार सुबह बायरी के समीप ही मृत अवस्था में बरामद हुआ. हालांकि, अभी तेंदुए की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद जला दिया.

leopard deadbody
मृत पड़ा तेंदुआ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों को पर्दा उठेगा. बता दें कि ददाहू से महज दो किलोमीटर दूर बायरी के समीप एक मैदान में सोमवार को तेंदुए की चहलकदमी देखी गई. कई लोगों ने तेंदुए को अपने कैमरे पर कैद कर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया.

मंगलवार को बायरी के समीप जलाल नदी में बने पंप हाउस के पास ही लोगों ने मृत तेंदुए को देखा और सूचना वन विभाग को दी. विभाग की ओर से डीएफओ और विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद तेंदुआ जला दिया गया.

leopard deadbody
मृत पड़ा तेंदुआ

सवाल ये भी है कि सोमवार को कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ की मौत किन कारणों से हुई है. आशंका यही जताई जा रही है कि सोमवार को यही तेंदुआ जलाल नदी के आसपास घूम रहा था. उधर, विभाग ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

नाहन: ददाहू इलाके से सटे बायरी में सोमवार को देखा गया तेंदुआ मंगलवार सुबह बायरी के समीप ही मृत अवस्था में बरामद हुआ. हालांकि, अभी तेंदुए की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद जला दिया.

leopard deadbody
मृत पड़ा तेंदुआ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों को पर्दा उठेगा. बता दें कि ददाहू से महज दो किलोमीटर दूर बायरी के समीप एक मैदान में सोमवार को तेंदुए की चहलकदमी देखी गई. कई लोगों ने तेंदुए को अपने कैमरे पर कैद कर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया.

मंगलवार को बायरी के समीप जलाल नदी में बने पंप हाउस के पास ही लोगों ने मृत तेंदुए को देखा और सूचना वन विभाग को दी. विभाग की ओर से डीएफओ और विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद तेंदुआ जला दिया गया.

leopard deadbody
मृत पड़ा तेंदुआ

सवाल ये भी है कि सोमवार को कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ की मौत किन कारणों से हुई है. आशंका यही जताई जा रही है कि सोमवार को यही तेंदुआ जलाल नदी के आसपास घूम रहा था. उधर, विभाग ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने बठिंडा से अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार और विधायक राजा वडिंग को दी संभल कर बोलने की नसीहत।


Body:हिमाचल प्रदेश के ऊना में हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी , पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने विधायक राजा वडिंग को संभल कर बोलने की नसीहत दी है। क्योंकि हाल ही में पंजाब के गिद्दडवाड़ा से कांग्रेस के विधायक जो बठिंडा से पार्टी उम्मीदवार राजा वडिंग द्वारा इतने बेहतर शमशान बनाने जिससे बजुर्ग मरने की तमन्ना रखेंगे बाले ब्यान ने विरोधियों को बोलने एक अवसर दे दिया था। लेकिन अब उनकी अपनी ही पार्टी के बरिष्ठ साथी भी उनकी आलोचना कर रहे हैं। कोटली ने वडिंग के इस ब्यान को गलत बताते हुए कभी कभी ऐसा हो जाने की बात कहकर उनकी गलती पर पर्दा डालने की भी कोशिश की है।

बाइट-- गुरकीरत सिंह कोटली(हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी, एवं खन्ना विधायक )
Kotli Speaks Una-1

कोटली ने वडिंग के इस ब्यान को गलत बताते हुए कभी कभी ऐसा हो जाने की बात कहकर उनकी गलती पर पर्दा डालने की भी कोशिश की है।





Conclusion:बाइट-- गुरकीरत सिंह कोटली(हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी, एवं खन्ना विधायक )
Kotli Speaks Una-2

वहीं कोटली ने साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिये जाने पर बीजेपी पर उठाए गए सवाल पर पूर्व मंत्री और आनंदपुर साहिब से पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा, हलांकि उन्होंने एक सवाल के उत्तर में साध्वी प्रज्ञा और राहुल गांधी पर चल रहे मामलों को अलग - अलग बताया।

नोट कोटली के बाइट मेल से उठा लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.