ETV Bharat / state

DC सिरमौर की पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल, पत्तों से डोना-पत्तल बनाने की मुहिम को मिला सम्मान - डीसी सिरमौर

डीसी की इस मुहिम से महिलाओं को स्वरोजगार मिलने के साथ-साथ पर्यावरण को प्लास्टिक और थर्मोकोल से होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकता है.

डीसी सिरमौर को सीएम ने किया सम्मानित
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 4:49 PM IST

नाहन: प्लास्टिक व थर्मोकोल की बनी वस्तुओं के विकल्प के रूप में पत्तों से तैयार किए गए डोना पत्तल बनाने की अनूठी पहल को सराहा गया है. डीसी सिरमौर ललित जैन को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा एक सादे एवं आकर्षक समारोह में शॉल, टोपी और प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया.

DC sirmaur
पत्तों से डोना-पत्तल बनाने की मुहिम के लिए DC सिरमौर सम्मानित


इस मौके पर डीसी द्वारा मालझन व साल के पेड़ के पत्तों से निर्मित डोना-पत्तलों को मुख्यमंत्री को भी भेंट किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि थर्मोकॉल का विकल्प तैयार करने वाला सिरमौर जिला प्रदेश में अग्रणी जिला बनकर उभरा है और उन्होंने इस अनूठी पहल के लिए डीसी सिरमौर को बधाई दी.

DC sirmaur
पर्यावरण संरक्षण के लिए DC सिरमौर सम्मानित


बता दें कि जुलाई 2018 में प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक व थर्मोकोल की बनी वस्तुओं के इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया था. डीसी ने बताया कि सिरमौर ने मालझन, सॉल और सागवान के काफी ज्यादा पेड़ हैं, जिनके पतों से पत्तल और डोना बनाने के व्यवसाय से महिला मंडलों को जोड़ा गया है.

DC sirmaur
DC सिरमौर को सम्मानित करते सीएम

डीसी की इस मुहिम से महिलाओं को स्वरोजगार मिलने के साथ-साथ पर्यावरण को प्लास्टिक और थर्मोकोल से होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकता है.

नाहन: प्लास्टिक व थर्मोकोल की बनी वस्तुओं के विकल्प के रूप में पत्तों से तैयार किए गए डोना पत्तल बनाने की अनूठी पहल को सराहा गया है. डीसी सिरमौर ललित जैन को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा एक सादे एवं आकर्षक समारोह में शॉल, टोपी और प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया.

DC sirmaur
पत्तों से डोना-पत्तल बनाने की मुहिम के लिए DC सिरमौर सम्मानित


इस मौके पर डीसी द्वारा मालझन व साल के पेड़ के पत्तों से निर्मित डोना-पत्तलों को मुख्यमंत्री को भी भेंट किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि थर्मोकॉल का विकल्प तैयार करने वाला सिरमौर जिला प्रदेश में अग्रणी जिला बनकर उभरा है और उन्होंने इस अनूठी पहल के लिए डीसी सिरमौर को बधाई दी.

DC sirmaur
पर्यावरण संरक्षण के लिए DC सिरमौर सम्मानित


बता दें कि जुलाई 2018 में प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक व थर्मोकोल की बनी वस्तुओं के इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया था. डीसी ने बताया कि सिरमौर ने मालझन, सॉल और सागवान के काफी ज्यादा पेड़ हैं, जिनके पतों से पत्तल और डोना बनाने के व्यवसाय से महिला मंडलों को जोड़ा गया है.

DC sirmaur
DC सिरमौर को सम्मानित करते सीएम

डीसी की इस मुहिम से महिलाओं को स्वरोजगार मिलने के साथ-साथ पर्यावरण को प्लास्टिक और थर्मोकोल से होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकता है.

पत्तों से तैयार डोना-पत्तल की अनूठी पहल, सीएम जयराम ने डीसी को किया सम्मानित
नाहन।
प्लास्टिक व थर्मोकोल की बनी वस्तुओं के विकल्प के रूप में पत्तों से तैयार किए गए डोना पत्तल निर्मित करने की अनूठी पहल करने पर डीसी सिरमौर ललित जैन को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा एक सादे एवं आकर्षक समारोह में शॉल, टोपी और प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीसी द्वारा मालझन व साल के पेड़ के पत्तों से निर्मित डोना-पत्तलों को मुख्यमंत्री को भी भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि थर्मोकॉल का विकल्प तैयार करने वाला सिरमौर जिला प्रदेश में अग्रणी जिला बनकर उभरा है और उन्होंने इस अनूठी पहल के लिए डीसी सिरमौर को बधाई दी। बता दें कि जुलाई 2018 में प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक व थर्मोकोल की बनी वस्तुओं के इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया था। डीसी ने बताय कि सिरमौर ने मालझन, सॉल और सागवान के काफी वन विद्यमान है, जिनके पतों से पत्तल और डोना बनाने के व्यवसाय से महिला मंडलों को जोड़ा गया है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.