नाहनः डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कोरोना वैक्सीन महाअभियान की शुरुआत हो गई. जिला स्तर पर वैक्सीनेशन के शुभारंभ अवसर पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी मौजूद रहे. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हीरा पाल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी. मेडिकल कॉलेज में आज 100 को वैक्सीन की डोज दी गई.
सिरमौर को मिली है 3400 वैक्सीन
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में आज 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जानी है जबकि 80 लोगों को सिविल हस्पताल पांवटा साहिब में वैक्सीन की डोज दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि जिला को 3400 वैक्सीन की डोज उपलब्ध हुई है. वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें एसएमएस के माध्यम से लाभार्थी को बुलाया जा रहा है.
2 फरवरी तक चलेगा पहला चरण
सबसे पहले वेटिंग रूम में वेरिफिकेशन की जाएगी और फिर वैक्सीनेशन दी जाएगी. वैक्सीनेशन देने के बाद आधा घंटा निगरानी में रखा जाएगा. पहले चरण की कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य 2 फरवरी तक चलेगा. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को वैक्सीन दी गई है, उन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 4 सप्ताह बाद दी जाएगी.
नाहन में स्वास्थ्य कर्मी को लगी पहली वैक्सीन
नाहन मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी हीरा पाल ने खुशी जताई है. कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले पहले लाभार्थी हीरापाल डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि देर रात उन्हें एसएमएस के माध्यम से वैक्सीनेशन के बारे में अवगत करवाया गया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सबसे पहले उन्हें कोरोना वेक्सीन की डोज दी गई.