ETV Bharat / state

कोरोना का केंद्र बना नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला! व्यापक स्तर पर सैंपलिंग, DC ने जताई अब ये संभावना - कोरोना वायरस

नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले से अब तक कुल 42 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर कोई लापरवाई नहीं बरतना चाहता. अब तक मोहल्ले में करीब 350 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है.

corona sampling in gobindgarh at nahan
फोटो
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:26 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला अब कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है. अब तक यहां से 42 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा जिला प्रशासन के निर्देशों पर संबधित क्षेत्र में व्यापक स्तर पर स्थानीय लोगों की सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.

दरअसल इस क्षेत्र से गर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब यहां से 10 मामले एक साथ सामने आए थे, तभी प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया था और व्यापक स्तर पर सैंपलिंग करने का निर्णय लिया. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें तैनात की गई. अब तक करीब 350 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग यहां से हो चुकी है. वहीं, सोमवार को भी गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी रही.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, जिला प्रशासन के मुताबिक अब धीरे-धीरे यहां पॉजिटिव मामले कम होते जा रहे हैं, लेकिन अब भी यहां से 20 से 25 मामले और पॉजिटिव आने की संभावना है. लिहाजा प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ-साथ संयम रखने की भी अपील की है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अब तक 350 से ज्यादा लोगों की यहां पर सैंपलिंग की जा चुकी है. सोमवार को भी 185 सैंपल जांच के लिए लगे हुए हैं, यह प्रक्रिया लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र से 10 मामले आने के बाद जो एक साथ 25 मामले आए थे, वह 70 सैंपलों से थे. अब धीरे-धीरे पॉजिटिव केस कम होते जा रहे हैं. डीसी ने कहा कि संभावना है कि संबंधित क्षेत्र से 20 से 25 और केस आ सकते हैं. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है.

कुल मिलाकर गोबिंदगढ़ मोहल्ला से मिल रहे पॉजिटिव मामलों को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है. साथ ही यह प्रयास भी किए जा रहे हैं कि कंटेनमेंट जोन में संबंधित क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: सोलन में कोरोना के 42 नए मामले आने के बाद हड़कंप, जिला में एक्टिव केस 239

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला अब कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है. अब तक यहां से 42 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा जिला प्रशासन के निर्देशों पर संबधित क्षेत्र में व्यापक स्तर पर स्थानीय लोगों की सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.

दरअसल इस क्षेत्र से गर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब यहां से 10 मामले एक साथ सामने आए थे, तभी प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया था और व्यापक स्तर पर सैंपलिंग करने का निर्णय लिया. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें तैनात की गई. अब तक करीब 350 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग यहां से हो चुकी है. वहीं, सोमवार को भी गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी रही.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, जिला प्रशासन के मुताबिक अब धीरे-धीरे यहां पॉजिटिव मामले कम होते जा रहे हैं, लेकिन अब भी यहां से 20 से 25 मामले और पॉजिटिव आने की संभावना है. लिहाजा प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ-साथ संयम रखने की भी अपील की है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अब तक 350 से ज्यादा लोगों की यहां पर सैंपलिंग की जा चुकी है. सोमवार को भी 185 सैंपल जांच के लिए लगे हुए हैं, यह प्रक्रिया लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र से 10 मामले आने के बाद जो एक साथ 25 मामले आए थे, वह 70 सैंपलों से थे. अब धीरे-धीरे पॉजिटिव केस कम होते जा रहे हैं. डीसी ने कहा कि संभावना है कि संबंधित क्षेत्र से 20 से 25 और केस आ सकते हैं. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है.

कुल मिलाकर गोबिंदगढ़ मोहल्ला से मिल रहे पॉजिटिव मामलों को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है. साथ ही यह प्रयास भी किए जा रहे हैं कि कंटेनमेंट जोन में संबंधित क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: सोलन में कोरोना के 42 नए मामले आने के बाद हड़कंप, जिला में एक्टिव केस 239

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.