शिलाई: जिला सिरमौर के शिलाई में कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने विकासखंड अधिकारी पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जनमंच में खराब खाना परोसने के मामले में खंड विकास अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग उठाई है.
कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि शिलाई के विकास खंड अधिकारी ने टिम्बी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम को फेल करवाया है. विधायक ने विकास खंड अधिकारी पर कमिशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों से कमीशन लेकर काम करते हैं. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. वहीं, विधायक ने नई आबकारी नीति और महंगाई को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा है.
गौरतलब है कि टिम्बी में आयोजित 20वें जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को खराब खाना परोसने का मामला सामने आया था. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के बजाए सरकार के दवाब में प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश में है. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया की शिलाई के विकास खंड अधिकारी बिना कमीशन लिए कोई काम नहीं करते हैं. वहीं, एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस मंडल शिलाई द्वारा ज्ञापन दिया गया है, जिसे प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा.
हालांकि खराब खाना परोसे जाने के मामले को प्रशासन ने सिरे से नकार दिया है. इस बाबत उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी की तरफ से दोनों विषयों पर मंगलवार शाम एक प्रेस रिलीज जारी की गई है.