नाहनः जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर ने मंगलवार को कोरोना किट ब्लॉक व पंचायत स्तर पर कोरोना पीड़ित लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए सौंपी. कांग्रेस भवन नाहन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने 250 किटें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपते हुए लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया है. इस किट में ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, मास्क समेत दवाईयां शामिल है.
भाजपा सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से विफल
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन व शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आज प्रदेश सरकार का कार्य कांग्रेस पार्टी कर रही है. यह जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में करीब 3300 लोगों की मौत हुई है, जिसका मुख्य कारण प्रदेश सरकार सोई रही और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं जुटाई गई.
पर्याप्त स्वस्थ्य सुविधाएं न मिलने से परेशान हुए लोग
उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में कोरोना के जो रोगी थे, उन्हें अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन नहीं मिली और कई तो पर्याप्त स्वस्थ्य सुविधाएं न मिलने से परेशान हुए. उन्होंने कहा कि गांव में बहुत लोग महामारी की चपेट में आए थे. अब कोरोना के मामले कम जरूर हुए है, जिसके पीछे कोरोना टेस्टिंग में की गई कमी है. उन्होंने कहा कि आज भी बहुत से लोग गांव में बुखार, खांसी जुखाम आदि से पीड़ित है.
उन्होंने कहा कि एक साल पहले प्रदेश भाजपा सरकार ने फैसला किया था कि प्रदेश में 5 मेकशिफ्ट अस्पताल बनेंगे, जो आज तक पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुए हैं. हालांकि चंद दिनों में कुछ अस्पतालों का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन जरूरत किया, लेकिन जब इनकी जरूरत थी, तब यह तैयार नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीणों के सहयोग से नष्ट की भांग की खेती