पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने विधायक सुखराम चौधरी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधायक ने अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है. सुखराम चौधरी ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता को ठगा है.
विधायक पर आरोप लगाते हुए अश्वनी शर्मा ने कहा कि पांवटा साहिब की सड़कें अपने बदहाली के आंसू बहा रही है. लोगों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में हजारों की तादाद में श्रद्धालु और पर्यटक शीश नवाने आते हैं, लेकिन बदहाल की वजह से उन्हें भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि पांवटा साहिब के सरकारी अस्पताल में 5 विधानसभाओं के लोग उपचार करवाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में सुविधाओं के आभाव के चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि ने विधायक सुखराम चौधरी की लापरवाही की वजह से ही पांवटा अस्पताल में अभी तक डॉक्टरों और नर्सों के पद नहीं भरे जा रहे हैं.
अश्वनी शर्मा का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में पांवटा साहिब बदनाम होता जा रहा है. विधायक सुखराम चौधरी खुद भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था खत्म होते जा रही है. इलाके में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.
गौर रहे कि अश्वनी शर्मा के इन आरोपों पर ईटीवी भारत ने डीएसपी सोमदत्त से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे डालने के लिए कार्य कर रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए भी पुलिस काम कर रही है.
डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने कहा कि वह खुद मौके पर जाकर कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य कर रहे हैं. वहीं, पांवटा अस्पताल के एसएमओ संजीव सहगल ने बताया कि पांवटा सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों और नर्सों के पद खाली होने की शिकायत उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में निजी कंपनी ने 700 परिवारों के साथ की ठगी, 4 करोड़ लेकर फरार हुए शातिर