शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. प्रदेश में ठंड बढ़ने से तापमान में भी कमी आई है. ऐसे में सर्दी के इस मौसम में अब जेल में बंद कैदियों को भी ठंड सताने लगी है. शनिवार को शिमला के कैथू जेल में दो कैदी कंबल को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक कैदी की आंख में चोटें आई हैं. घायल हालत में कैदी को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
घायल कैदी का नाम गौरव है. जबकि दूसरे कैदी ध्रुव पर हमला करने के आरोप लगे हैं. कैदियों के बीच झड़प की घटना के बाद कारागार प्रशासन ने पुलिस थाना बालूगंज को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाने से अन्वेषण अधिकारी को आईजीएमसी शिमला भेजा गया. शनिवार दोपहर को शिमला के कैथू जेल में जब दो कैदी अपनी बैरेक में वापस जा रहे थे, तो उनके बीच कंबल को लेकर विवाद हो गया. ध्रुव और गौरव दोनों एक ही बैरेक में बंद थे. दोनों के बीच कंबल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ध्रुव ने गौरव पर हमला कर दिया. जिससे गौरव की दाहिनी आंख पर चोट आई है. जिसके बाद गौरव को फौरन आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, कैदियों के बीच इस झगड़े के बाद कारागार प्रशासन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
दोनों कैदियों पर NDPS के तहत मामले दर्ज
कैदियों में झड़प की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना बालूगंज ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, ध्रुव और गौरव दोनों ही चिट्टे के मामले में अंडर ट्रायल कैदी हैं. ध्रुव बीते 28 अक्टूबर 2024 से कैथू जेल में बंद है, जबकि गौरव सिंह 20 अगस्त से यहां बंद है. दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं और न्यायिक प्रक्रिया के तहत ट्रायल पर हैं. गौरव पर आरोप है कि वो नशीले पदार्थों की तस्करी करता था. जबकि ध्रुव पर भी चिट्टा तस्करी के मामले दर्ज हैं.
झड़प के असल कारणों की जांच में जुटी पुलिस
बालूगंज पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं, घायल कैदी गौरव का बयान लिया गया है. पुलिस की टीम भी आईजीएमसी शिमला में पहुंची. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर इन दोनों कैदियों के बीच लड़ाई की असल सच्चाई क्या है? हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में अभी तक कंबल को लेकर लड़ाई होना ही सामने आया है. मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है.