पांवटा साहिबः कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को पांवटा साहिब में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. सुखविंदर सुक्खू ने कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश सरकार की जनमंच योजना पर सवाल उठाए. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भ्रष्टाचार के आरोप भी प्रदेश सरकार पर लगाए हैं.
पावंटा नगर परिषद के वायरल वीडियो मामले में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पावंटा नगर परिषद में भ्रष्टाचार के अलावा आए दिनों मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और सरकार चुप बैठी है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि सरकार की जनमंच में जुटने वाली भीड़ से साफ हो गया है कि आम लोगों को अपने काम करवाने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं जनमंच में आम लोगों के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है.
लोगों की समस्याओं का फॉलोअप नहीं किया जाता है. एक जनमंच का खर्चा लगभग पांच लाख से अधिक आ जाता है. उसके बावजूद भी लोगों की समस्याएं का निपटारा नहीं हो पा रहा है.