ETV Bharat / state

कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ राष्ट्रपति व चुनाव आयोग को भेजी शिकायत, कार्रवाई की मांग - विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल संवैधानिक पद की गरिमा को दरकिनार कर बीजेपी कोर कमेटी की बद्दी में आयोजित बैठक में एक बार नहीं दो बार शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है.

author img

By

Published : Mar 14, 2019, 5:43 PM IST

नाहन:बद्दी में हुई बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपना लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि राजीव बिंदल ने संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, साथ ही उन्होंने आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है.

nahan, Rajiv Bindal, Congress complains to EC against Rajiv Bindal
एडीसी सिरमौर

इस मामले पर कार्रवाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी की अगुवाई में एडीसी सिरमौर से मिला. इस दौरान उन्होंने एडीसी की मार्फत एक ज्ञापन देश के महामहिम राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को भेजा है.
ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी ने मामले पर ठोस कार्रवाई की मांग की है. जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल संवैधानिक पद की गरिमा को दरकिनार कर बीजेपी कोर कमेटी की बद्दी में आयोजित बैठक में एक बार नहीं दो बार शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है.
अजय सोलंकी, सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

बता दें कि बीते दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप के सवाल पर कहा था कि वह कांग्रेस की बात का जवाब देना उचित नहीं समझते. जरूरत पड़ी तो वह इसका जवाब विधानसभा में देंगे. लिहाजा, कांग्रेस द्वारा अब चुनाव आयोग से शिकायत के बाद यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को भेजी शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है.

नाहन:बद्दी में हुई बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपना लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि राजीव बिंदल ने संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, साथ ही उन्होंने आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है.

nahan, Rajiv Bindal, Congress complains to EC against Rajiv Bindal
एडीसी सिरमौर

इस मामले पर कार्रवाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी की अगुवाई में एडीसी सिरमौर से मिला. इस दौरान उन्होंने एडीसी की मार्फत एक ज्ञापन देश के महामहिम राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को भेजा है.
ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी ने मामले पर ठोस कार्रवाई की मांग की है. जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल संवैधानिक पद की गरिमा को दरकिनार कर बीजेपी कोर कमेटी की बद्दी में आयोजित बैठक में एक बार नहीं दो बार शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है.
अजय सोलंकी, सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

बता दें कि बीते दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप के सवाल पर कहा था कि वह कांग्रेस की बात का जवाब देना उचित नहीं समझते. जरूरत पड़ी तो वह इसका जवाब विधानसभा में देंगे. लिहाजा, कांग्रेस द्वारा अब चुनाव आयोग से शिकायत के बाद यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को भेजी शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है.
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ राष्ट्रपति व चुनाव आयोग को भेजी शिकायत
आचार संहिता के उल्लंघन पर कांग्रेस तल्ख, मांगी कार्रवाई 
नाहन। बद्दी में हुई बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपना लिया है। कांग्रेस का आरोप है कि राजीव बिंदल ने संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। साथ ही उन्होंने आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है। इस मामले पर कार्रवाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी की अगुवाई में एडीसी सिरमौर से मिला। इस दौरान उन्होंने एडीसी की मार्फत एक ज्ञापन देश के महामहिम राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी ने मामले पर ठोस कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल संवैधानिक पद की गरिमा को दरकिनार कर बीजेपी कोर कमेटी की बद्दी में आयोजित बैठक में एक बार नहीं दो बार शिकरत करने पहुंचे थे। इस पूरे प्रकरण को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बता दें कि बीते दिन विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने प्रैस वार्ता के दौरान कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप के सवाल पर कहा था कि वह कांग्रेस की बात का जवाब देना उचित नहीं समझते। जरूरत पड़ी तो वह इसका जवाब विधानसभा में देंगे। लिहाजा कांग्रेस द्वारा अब चुनाव आयोग से शिकायत के बाद यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को भेजी शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है। 
Video Also Attached 
बाइट: अजय सोलंकी, सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.