नाहन: सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने निकाय चुनाव के लिए मतदान किया. कांग्रेसी नेता अजय बहादुर सिंह ने वॉर्ड नंबर-7 में बने नगर परिषद के कार्यालय परिसर में बने पोलिंग बूथ पर आज सुबह मतदान किया.
मतदान के बाद बातचीत में कंवर अजय बहादुर सिंह ने नाहन नगर परिषद में जीत का दावा किया. सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि नाहन नगर परिषद के सभी 13 वॉर्डों के लिए मतदान शुरू हो गया है.
सुबह से ही मतदाता अपने बूथों पर मतदान के लिए आ रहे हैं. अजय बहादुर सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि हर एक वॉर्ड में एक हजार से अधिक वोट लोग डालेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे तो नाहन के सभी वॉर्डों में कांटे की टक्कर है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि जिस तरह से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने कार्य किया है.
उसे देखकर लगता है कि कांग्रेस इस बार नाहन नगर परिषद में कांग्रेस समर्थित कमेटी बनाने की ओर अग्रसर है. लोगों का आर्शीवाद रहा तो अवश्य ही इस बार नाहन में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.