नाहनः पच्छाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना प्रस्तावित है. रविवार को पच्छाद के सराहां दौरे पर रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणाओं की झड़ी लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मंच से सांसद सुरेश कश्यप द्वारा पच्छाद क्षेत्र को लेकर विभिन्न मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई गई थी, जिनमें से अधिकतर मांगों को मुख्यमंत्री ने पूरा किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सराहां में लोक निर्माण विभाग का मंडल व गगल शिकोर में उपमंडल खोलने की घोषणा की. उन्होंने राजगढ़ में खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, नारग में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपमंडल, कोटीपढोग में आईटीआई, दगयार व जयहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मछेड़ व नैनाटिक्कर में पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा की.
घोषणाओं का सिलसिला यहीं नहीं थमा और मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिग्गल और बसान में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की. साथ ही क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए 70 लाख रुपए की राशि स्वीकृति करने का ऐलान भी किया. उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला सिरमौरी मंदिर व गढोलपिरग को स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की. उन्होंने सराहां के लोक निर्माण विश्राम गृह में तीन अतिरिक्त सैटों के निर्माण की भी ऐलान किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्पादन और प्रदर्शन के आधार रखरखाव अनुबंध (ओपीबीएमसी) के तहत छैला-नेरीपुल यशवंतनगर-कुमारहटटी सड़क के लिए भी 45.80 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. वहीं सांसद सुरेश कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया.