पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सीएम जयराम ठाकुर 7 दिसबंर को 31.28 करोड़ की योजनाओं का उद्धघाटन करेंगे व 63.35 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर का पांवटा साहिब का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन कोविड के मामलों की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. ऊर्जा मंत्री ने खास बातचीत ने बताया कि पांवटा साहिब के विकास के कार्यों के लिए प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर हमेशा आगे रहते हैं.
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि विकास कार्य बाधित ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. जिसके तहत सीएम जयराम ठाकुर शिमला से ऑनलाइन रहकर 95 करोड़ की सौगात पांवटा साहिब की जनता को देंगे.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने इस बात का हमेशा ध्यान रखा है कि विकास की दौड़ में जिला सिरमौर किसी से पीछे ना रहे, जबकि कांग्रेस के राज में हमेशा जिला सिरमौर की अनदेखी हुए है.