पांवटा साहिब: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Paonta Tour)अधिकारियों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 के पांवटा साहिब-गुम्मा-फेडिज अनुभाग के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए ,ताकि इसे जल्द राज्य के लोगों को समर्पित किया जा सके. सीएम लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला सिरमौर में जारी विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित (CM reviews plans in Paonta)बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. सीएम ने एनएच-707 पांवटा -शिलाई-रोहनाट-गुम्मा निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए. वहीं , इस दौरान आईआईएम सिरमौर की नई बिल्डिंग को लेकर भी चर्चा की गई.
सीएम जयराम ठाकुर ने बैठक में अवगत करवाया गया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 का निर्माण कार्य चार पैकेज में विभाजित किया गया और पैकेज-चार के अन्तर्गत श्री क्यारी से गुम्मा भाग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा. यह भी बताया गया कि लगभग दस करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित की जा चुकी और शेष राशि का वितरण भी शीघ्र किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम) धौला कुंआ के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को इसके कुछ भाग का कार्य इसी वर्ष अगस्त माह तक करने को कहा,ताकि इसे क्रियाशील किया जा सके. बैठक में बताया गया कि आईआईएम में वर्ष 2022 के लिए 600 से अधिक छात्रों का दाखिला किया जाएगा. आईआईएम की सुरक्षा दीवार का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गयाऔर शैक्षणिक सत्र 2023 नए कैम्पस में प्रारम्भ किया जा सकेगा.
जिले में नए प्रापण केंद्रों की स्थापना के मामले पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज विपणन समिति और हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से गेहूं और धान का प्रापण प्रारंभ करने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए. बैठक में बताया कि जिले में तीन केंद्रों हरीपुर टोहाना, कालाअम्ब और रामपुर घाट में प्रापण प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी , लेकिन जिले में प्रापण केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल बजट 2022: 4 मार्च को कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे जयराम ठाकुर