पांवटा साहिबः स्वच्छत भारत मिशन के तहत रविवार को पांवटा साहिब में एसडीएम एलआर वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक मेंस्वच्छता अभियान को लेकर रणनीति तैयार की गई. बता दें कि पांवटा साहिब में 28 जनवरी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस सफाई अभियान के तहत पांवटा साहिब के स्कूली बच्चे, फैक्ट्रियों के कर्मचारी, एनजीओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.
नगर परिषद अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के तहत 14 वार्डों की सफाई की जाएगी. इस दौरान हर वार्ड में स्कूली छात्र और वॉलंटियर की टीम बनाकर भेजी जाएगी. जो कचरा या पॉलिथीन इकट्ठा करेंगे. साथ ही सफाई अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा.
एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने कहा कि 28 जनवरी को समूचे पांवटा को साफ सुथरा बनाकर लोगों के हवाले सौंप दिया जाएगा. एसडीएम ने स्पष्ट कर दिया कि इसके बाद किसी भी प्रतिष्ठान या घर बाहर कूड़ा करकट आदि मिला तो उसका चालान भी काटा जाएगा. उन्होंने स्थानीय जनता से स्वच्छता मिशन में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.
वहीं, इस सफाई अभियान के तहत सामाजिक संस्थाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चत करना शुरू कर दी है. जिसमें खनन कारोबार से जुडे व्यवसायी, उद्योगपति और कई सामाजिक संस्थाओं के अलावा धार्मिक संस्थाएं भी शामिल हैं.