ETV Bharat / state

Paonta Sahib: पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़ी महिलाएं, तेजधार हथियार से हमला - एक दूसरे को मारने का प्रयास

जिला सिरमौर (sirmour) के गिरिपार क्षेत्र(giripar area) के जामना में किसी बात को लेकर पहले दो महिलाओं के बीच में बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि तेजधार हथियार(sharp weapon) से एक दूसरे को मारने का प्रयास किया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल(woman seriously injured) हो गई. घायल महिला काफी देर तक जमीन पर खून से लथपथ और बेहोश पड़ी रही. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम(police team) मौके पर पहुंची.

clash between women in paonta
आपस में भिड़ी महिलाएं
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 12:36 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब(sub division paonta sahib) में आपसी रंजिश में खूनी झड़प(violence) का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो(video viral on social media) भी सामने आया है. मारपीट में एक महिला गंभीर रूप(woman seriously injured) से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती(injured women hospitalised) कराया गया है.

मामला गिरिपार क्षेत्र(giripar area) के जामना का है. मिला जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पहले दो महिलाओं के बीच में बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि तेजधार हथियार(sharp weapon) से एक दूसरे को मारने का प्रयास किया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल(woman seriously injured) हो गई. घायल महिला काफी देर तक जमीन पर खून से लथपथ और बेहोश पड़ी रही. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम(police team) मौके पर पहुंची.

वीडियो

मामले की पुष्टि पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर(paonta sahib dsp veer bahadur) ने की है. डीएसपी(dsp veer bahadur) ने बताया कि सूचना मिलते ही राजबन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार(first aid) के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति की चन्द्रा घाटी में गिरा ग्लेशियर, वीडियो वायरल

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब(sub division paonta sahib) में आपसी रंजिश में खूनी झड़प(violence) का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो(video viral on social media) भी सामने आया है. मारपीट में एक महिला गंभीर रूप(woman seriously injured) से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती(injured women hospitalised) कराया गया है.

मामला गिरिपार क्षेत्र(giripar area) के जामना का है. मिला जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पहले दो महिलाओं के बीच में बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि तेजधार हथियार(sharp weapon) से एक दूसरे को मारने का प्रयास किया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल(woman seriously injured) हो गई. घायल महिला काफी देर तक जमीन पर खून से लथपथ और बेहोश पड़ी रही. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम(police team) मौके पर पहुंची.

वीडियो

मामले की पुष्टि पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर(paonta sahib dsp veer bahadur) ने की है. डीएसपी(dsp veer bahadur) ने बताया कि सूचना मिलते ही राजबन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार(first aid) के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति की चन्द्रा घाटी में गिरा ग्लेशियर, वीडियो वायरल

Last Updated : Nov 25, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.