पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र के रुदाना में तेज धारदार दरातियों से खूनी झड़प का मामला पुरुवाला थाने में दर्ज किया गया है. घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया है. सूचना मिलते ही पुरुवाला पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार आधा घंटे तक झड़प चलती रही. इस खूनी झड़प में कई महिलाएं और अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं.
खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला
जानकारी के अनुसार पुरुवाला थाना क्षेत्र के रूदाना गांव में सोमवार शाम को अपने खेत में काम कर रहे रंगीलाल और उनके परिवार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पैसे वापस मांगने पर हमला
पूर्व शिक्षक रंगीलाल के मुताबिक कुछ ग्रामीणों ने उनसे पैसे उधार लिए थे. जब पैसे वापस मांगा गया तो उन पर जानलेवा हमला किया गया. उन्होंने कहा कि जब वे अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे तो कुछ लोग धारदार हथियार व डंडों के साथ खेत में पहुंचे और हमला कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और दूसरा पक्ष भी इस मामले में पुलिस के पास पहुंचा है. थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने कहा कि इस हमले की शिकायत दर्ज हो गई है और पुलिस जांच कर रही है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुरुवाला पुलिस टीम के थाना प्रभारी खुद मोर्चा संभाल कर छानबीन में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर सुनील हत्या मामला: महानिरीक्षक दक्षिण खंड ने किया स्पॉट विजिट