ETV Bharat / state

NH-707 का वैकल्पिक मार्ग की हालत खस्ता, खाई में लुढ़की बोलेरो कैंपर

जिला सिरमौर के सतौन में एनएच-707 को बंद पड़े 14 दिन बीत जाने के बाद सड़क बहाली के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. प्रशासन ने विकल्प के तौर लोगों को कच्ची सड़क तो बना दी, लेकिन ये सड़क से ज्यादा मौत का रास्ता बन चुकी है. ड़क पर तीखे मोड़ होने की वजह से गुरुवार रात लोड बोलेरो कैंपर खाई में जा गिरी.

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 1:20 PM IST

खाई में लुढ़की बोलेरो कैंपर.

पावंटा साहिब: एनएच-707 बंद होने के चलते सैकड़ों लोगों को रोजाना जान जोखिम में डालकर अपने वाहनों के साथ वैकल्पिक सड़क से गुजरना पड़. इस सड़क की दुर्दशा इतनी दयनीय है कि लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. ऐसे में सड़क से वाहनों की आवाजाही किसी बड़े हादसे को न्यौता देने की तरह है.

खाई में लुढ़की बोलेरो कैंपर (वीडियो).

दरअसल, सतौन निवासी मधु सरकारी डिपो के राशन से भरी गाड़ी इसी वैकल्पिक सड़क से सतौन लेकर आ रहा था. इस दौरान गाडी़ तीखे मोड़ पर अचानक सड़क से बाहर आकर खाई में लुढ़क गई. गनीमत ये रही कि हादसे में कार चालक ज्यादा चोट नहीं आई. मौके पर मौजूद लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पुहंची.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सतौन के स्थानीय लोग फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट डालकर वैकल्पिक मार्ग की खस्ता हालत के बारे में चिंता जताते हुए प्रशासन से इसे सुधारने के बारे में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

पावंटा साहिब: एनएच-707 बंद होने के चलते सैकड़ों लोगों को रोजाना जान जोखिम में डालकर अपने वाहनों के साथ वैकल्पिक सड़क से गुजरना पड़. इस सड़क की दुर्दशा इतनी दयनीय है कि लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. ऐसे में सड़क से वाहनों की आवाजाही किसी बड़े हादसे को न्यौता देने की तरह है.

खाई में लुढ़की बोलेरो कैंपर (वीडियो).

दरअसल, सतौन निवासी मधु सरकारी डिपो के राशन से भरी गाड़ी इसी वैकल्पिक सड़क से सतौन लेकर आ रहा था. इस दौरान गाडी़ तीखे मोड़ पर अचानक सड़क से बाहर आकर खाई में लुढ़क गई. गनीमत ये रही कि हादसे में कार चालक ज्यादा चोट नहीं आई. मौके पर मौजूद लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पुहंची.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सतौन के स्थानीय लोग फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट डालकर वैकल्पिक मार्ग की खस्ता हालत के बारे में चिंता जताते हुए प्रशासन से इसे सुधारने के बारे में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

Intro:वैकल्पिक मार्ग पर बड़ा हादसा
एक बोलेरो कैंपर खाई में जा गिरी
गरिमा गहरे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ
जांच में जुटी राजबन पुलिस
Body:
बीती रात प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग जो तैयार किया गया था तीखे मोड़ होने के कारण लोड बोलेरो कैंपर खाई में जा गिरी बता दें कि 14 दिनों से नेशनल हाईवे सड़क बंद है जिसके चलते ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर अपने वाहन वैकल्पिक से लाने पर रहे हैं इन दिनों दिवाली के त्यौहार आने वाले लोगों को समय पर डिपो का राशन मिले

मिली जानकारी अनुसार सतौन निवासी मधु दीपू मालिक राशन से भरी गाड़ी सतौन लेकर आ रहे थे पर कच्ची ढांग के समीप जो वैकल्पिक सड़क तैयार किया गया है पहले ही तीखे मोड़ पर सड़क से बाहर गिर गई दीपू के राशन सहित गाड़ी खाई में नजर आ रही है गरिमा यह रहेगी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ


मौजूदा लोगों ने पुलिस को सूचित किया मौके पर तुरंत राजबन मौके पर पहुंची फिलहाल गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयत्न किया जा रहा है


गौरतलब यह भी है कि पिछले कई दिनों से लोग फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट डाल कर लिख रहे थे कि वैकल्पिक मार्ग बड़े हादसे को न्योता दे सकता है और नेता और मंत्री धर्मशाला और पश्चात के इलेक्शन में व्यस्त है लेकिन जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ प्रशासन की आंखें नहीं खुलेगीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.