नाहन: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने महिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया. इस मौके पर उन्होंने पच्छाद धर्मशाला सीटों पर भाजपा की जीत का दावा भी किया.
धनेश्वरी ठाकुर ने कहा महिला मोर्चा हमेशा कहती थी कि 50 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया जाए इस बार 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एक सीट महिला प्रत्याशी रीना कश्यप को दी गई है, जिसके लिए वह पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करती है. उन्होंने दावा किया कि पच्छाद सीट पहले भी बीजेपी के पास थी और आगे भी रहेगी.
प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि यहां से पार्टी प्रत्याशी रीना कश्यप को महिलाओं का भारी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे सांसद सुरेश कश्यप है और अब रीना कश्यप विधायक बनने जा रही हैं.