नाहन: नगर परिषद नाहन शहर के विभिन्न स्थानों पर बैंच स्थापित करेगी. पहले चरण में शहर के पार्कों समेत सार्वजनिक स्थलों पर 25 बैंच लगाए जाएंगे. इसके बाद अन्य स्थानों पर भी बैंच स्थापित होंगे.
फिलहाल बैंच लगने से लोगों को अब बैठने की सुविधा मिल पाएगी साथ ही राह चलते लोग पार्क में बैठकर आराम कर सकेंगे. कास्ट आयरन से बने इन 25 गार्डन बैंचों पर करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि खर्च की गई है. एक बैंच की लागत करीब 6 हजार रुपये है. नगर परिषद के अनुसार इन बैंचों को शहर के माल रोड पर बन रहे पार्क, रेन शैल्टर, लखदाता पीर, गोविंदगढ़ पार्क, दिल्ली गेट व चौगान के आसपास स्थापित करने की योजना है.
इन स्थलों पर लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है. फिलहाल पहले चरण में 25 बैंच नगर परिषद के पास पहुंच चुके हैं. इसके बाद अन्य स्थानों पर भी बैंच स्थापित किए जाएंगे. नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि 25 बैंचों की खेप नगर परिषद को मिल चुकी है.
इनको पार्कों व सार्वजनिक स्थलों पर जल्द ही स्थापित किया जाएगा, ताकि लोगों को पार्कों सहित अन्य स्थानों पर बैठने की सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि बैंचों पर करीब डेढ़ लाख की राशि खर्च की गई है. यदि कहीं अन्य स्थान पर बैंच लगाने की जरूरत महसूस होती है, तो वहां भी बैंच लगाए जाएंगे.
कुल मिलाकर जिला मुख्यालय नाहन में लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद हर संभव प्रयास कर रही है. सौंदर्यीकरण कार्य के साथ-साथ लोगों के बैठने की भी उचित व्यवस्था की जा रही है.