पांवटा साहिब: कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद शनिवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब पहुंचे. इसी बीच भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बताया कि प्रदेश में जिला सिरमौर के लिए जो पिछले दो-तीन दिन ऐतिहासिक रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा जिला सिरमौर से दो महत्वपूर्ण पद मिलना सिरमौर के लिए सम्मान की बात है. जिसके लिए वह सिरमौर की जनता की तरफ से केंद्र सरकार, केंद्रीय नेतृत्व जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं.
बलदेव सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के लोग आपस में लड़ रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बंटी हैं. वहीं, भाजपा एकजुट होकर कार्य कर रही है और सीएम जयराम व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी साल 2022 के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर सत्ता में आएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना की वजह से इस बार फीका रहेगा राखी का त्योहार, परिवार में नहीं होंगे गेट टुगेदर
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में दो बच्चों समेत 8 कोराना मामले आए सामने, संक्रमितों में 3 जवान भी शामिल