ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर बरसे बलदेव भंडारी, विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने के लगाए आरोप - सराहां डिग्री कॉलेज

कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर पच्छाद विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गंगूराम मुसाफिर पच्छाद में विकास नहीं होने की बात कह रहे हैं. यहां आज कई योजनाओं पर काम चल रहा है. इन योजनाओं को सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप ने स्वीकृत करवाया है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 2:26 PM IST

राजगढ़: पच्छाद विधानसभा से लंबे समय तक विधायक रहे कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर ने क्षेत्र में विकास के लिए कोशिश नहीं की. ये बात कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. बलदेव भंडारी ने कहा कि गंगूराम मुसाफिर के हर काम में राजनीति करने के बहुत से प्रमाण हैं.

उन्होंने कहा कि सराहां डिग्री कॉलेज के लिए काहन में जमीन दी गई, उस जमीन का एफसीए क्लियर करवाने के बजाए टिक्कर स्तिथ डांक में कॉलेज बना दिया गया. आईटीआई भी वहीं बनाया जा रहा था, लेकिन फिर बीजेपी सरकार के सत्ता में आने पर सही जगह का चयन कर काहन में आईटीआई को शिफ्ट किया गया. अब उस पर काम चल रहा है. कांग्रेस आईटीआई के काम को रुकवाने के लिए पहले हाई कोर्ट और वहां हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट भी गए.

विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने के आरोप
बलदेव भंडारी ने कहा कि आईटीआई के काम को कांग्रेस रोकना चाहती है. इसलिए इस पर कांग्रेस ने एक स्टे लिया है. ये स्टे ऑर्डर हरे पेड़ों पर लिया गया है, जबकि वहां अब कोई पेड़ काटा ही नहीं काटा जा रहा है. इससे पहले काटे गए पेड़ों के लिए परमिशन ली गई थी, लेकिन कांग्रेस द्वारा इस तरह का स्टे लेना केवल विकास कार्यों में बाधा पहुंचाना है. बलदेव भंडारी ने कहा कि गंगूराम मुसाफिर पच्छाद में विकास नहीं होने की बात कह रहे हैं. यहां आज कई योजनाओं पर काम चल रहा है. इन योजनाओं को सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप ने स्वीकृत करवाया है.

इन जगहों पर चल रहे हैं काम

कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मड़ीघाट सुल्तानपुर सड़क पर 7 करोड़ का कार्य चल रहा है. भुरेश्वर महादेव मंदिर के लिए सड़क को पक्का किया जा रहा है. यहां के स्थानीय लोंगो के साथ साथ दूसरे राज्यों के लोग भी भुरेश्वर महादेव मंदिर आते हैं. इसके बावजूद गंगूराम मुसाफिर ने यहां के लिए सड़क की नहीं सोची. सुरेश कश्यप के विधायक बनने के बाद इस सड़क को बजट में डाला गया और आज उस सड़क को पक्का होने का काम चल रहा है. इसके साथ ही तमानी टिनडू खडीमु सड़क, गेथल बजैड सड़क, मड़ीघाट से किन्नर मथाननं सड़क को चौड़ा करने का काम भी चल रहा है.

बलदेव भंडारी ने कहा कि पेयजल योजनाओं पर भी काम हो रहा है. आज जल शक्ति विभाग द्वारा 'हर घर नल हर घर जल' के तहत हर घर में नलके लग रहे हैं. बलदेव भंडारी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने एसडीएम कार्यालय, रासु मन्दिर में आईटीआई, नारग में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन खोला. साथ ही दो पीएचसी ढंगयार और जयहर की नोटिफिकेशन हो गयी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में क्या है NH का हाल, कितना पूरा हुआ बीजेपी का 69 नेशनल हाईवे बनाने का वादा

राजगढ़: पच्छाद विधानसभा से लंबे समय तक विधायक रहे कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर ने क्षेत्र में विकास के लिए कोशिश नहीं की. ये बात कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. बलदेव भंडारी ने कहा कि गंगूराम मुसाफिर के हर काम में राजनीति करने के बहुत से प्रमाण हैं.

उन्होंने कहा कि सराहां डिग्री कॉलेज के लिए काहन में जमीन दी गई, उस जमीन का एफसीए क्लियर करवाने के बजाए टिक्कर स्तिथ डांक में कॉलेज बना दिया गया. आईटीआई भी वहीं बनाया जा रहा था, लेकिन फिर बीजेपी सरकार के सत्ता में आने पर सही जगह का चयन कर काहन में आईटीआई को शिफ्ट किया गया. अब उस पर काम चल रहा है. कांग्रेस आईटीआई के काम को रुकवाने के लिए पहले हाई कोर्ट और वहां हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट भी गए.

विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने के आरोप
बलदेव भंडारी ने कहा कि आईटीआई के काम को कांग्रेस रोकना चाहती है. इसलिए इस पर कांग्रेस ने एक स्टे लिया है. ये स्टे ऑर्डर हरे पेड़ों पर लिया गया है, जबकि वहां अब कोई पेड़ काटा ही नहीं काटा जा रहा है. इससे पहले काटे गए पेड़ों के लिए परमिशन ली गई थी, लेकिन कांग्रेस द्वारा इस तरह का स्टे लेना केवल विकास कार्यों में बाधा पहुंचाना है. बलदेव भंडारी ने कहा कि गंगूराम मुसाफिर पच्छाद में विकास नहीं होने की बात कह रहे हैं. यहां आज कई योजनाओं पर काम चल रहा है. इन योजनाओं को सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप ने स्वीकृत करवाया है.

इन जगहों पर चल रहे हैं काम

कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मड़ीघाट सुल्तानपुर सड़क पर 7 करोड़ का कार्य चल रहा है. भुरेश्वर महादेव मंदिर के लिए सड़क को पक्का किया जा रहा है. यहां के स्थानीय लोंगो के साथ साथ दूसरे राज्यों के लोग भी भुरेश्वर महादेव मंदिर आते हैं. इसके बावजूद गंगूराम मुसाफिर ने यहां के लिए सड़क की नहीं सोची. सुरेश कश्यप के विधायक बनने के बाद इस सड़क को बजट में डाला गया और आज उस सड़क को पक्का होने का काम चल रहा है. इसके साथ ही तमानी टिनडू खडीमु सड़क, गेथल बजैड सड़क, मड़ीघाट से किन्नर मथाननं सड़क को चौड़ा करने का काम भी चल रहा है.

बलदेव भंडारी ने कहा कि पेयजल योजनाओं पर भी काम हो रहा है. आज जल शक्ति विभाग द्वारा 'हर घर नल हर घर जल' के तहत हर घर में नलके लग रहे हैं. बलदेव भंडारी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने एसडीएम कार्यालय, रासु मन्दिर में आईटीआई, नारग में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन खोला. साथ ही दो पीएचसी ढंगयार और जयहर की नोटिफिकेशन हो गयी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में क्या है NH का हाल, कितना पूरा हुआ बीजेपी का 69 नेशनल हाईवे बनाने का वादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.