पांवटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब से रेणुका जी की तरफ जाने वाली वाली सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से बड़े और छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पांवटा साहिब रेणुका जी को जाने वाले सड़क सतोन से मानल, भुजोन, चादनी, कटवार, कोटगा समेत कई गांवों को जोड़ती है. लेकिन सड़क की खराब स्थिति के कारण ग्रामीण यहां से गुजरने में कतराते हैं.
मां रेणुका के दर्शन के लिए पड़ोसी राज्यों से आते हैं श्रद्धालु
स्थानीय लोगों का कहना है कि हिमाचल के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक रेणुका मंदिर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी से लोग आते हैं. लेकिन सड़क की दुर्दशा की वजह से इन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क की मरम्मत के लिए शिकायत की गई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
वोट लेने के समय करते हैं विकास की बातें
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तो नेता वोट इस क्षेत्र का विकास करने संबंधी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन सत्ता में आने के बाद यहां उनके द्वारा कितने विकास कार्य करवाए जाते हैं. इसका अंदाजा टूट और बदहाल सड़क को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है.
जल्द शुरू की जाएगी टेंडर प्रक्रिया
वहीं इस बारे में पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. उनका कहना था कि कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से पूरे एक साल तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाए थी, लेकिन जल्द ही सड़क की स्थिति को सुधारा जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का कारनामा: मर चुके व्यक्ति को दे दी प्रमोशन, बनाया प्रधानाचार्य