शिमला: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से करारी शिकस्त दी है. भारत ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. हिमाचल के शिमला से संबंध रखने वाली भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने वेस्टइंडीज को चारों खाने चित कर दिया और पांच विकेट झटके.
रेणुका ठाकुर ने 10 ओवर में 29 रन देते हुए पांच विकेट अपने नाम किए. उन्होंने वेस्टइंडीज की खतरनाक बल्लेबाज हीली मैथ्यूज को खाता खोले बिना ही पैवेलियन भेज दिया. इससे पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया. बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना की 91 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर मेहमान टीम के सामने 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पारी रेणुका ठाकुर की धारधार गेंदबाजी के आगे 26.2 ओवर्स में सिर्फ 103 रनों पर ही सिमट गई. रेणुका ठाकुर का इस जीत में सबसे अधिक योगदान रहा. उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.
A Memorable Day 🫶
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
Renuka Singh Thakur gets her 5th wicket of the evening
Updates ▶️ https://t.co/OtQoFno39W#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ouicbeJmzC
शिमला के रोहड़ू से हैं हिमाचल की रेणुका ठाकुर
बता दें, रेणुका ठाकुर हिमाचल के शिमला जिले में रोहड़ू स्थित पारसा गांव से संबंध रखती हैं. रेणुका जब तीन साल की थी, तब उनके पिता का निधन हो गया है. उनके पिता केहर सिंह बेटी को क्रिकेटर बनाना चाहते थे. रेणुका छोटी उम्र में अपने भाईयों के साथ क्रिकेट खेलती थी, धीरे धीरे रेणुका की गेंदबाजी में सुधार आया. रेणुका को भी ये अंदाजा नहीं था कि वो एक दिन भारत के लिए खेलेंगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
रेणुका तेज गेंदबाज हैं और एचपीसीए के कोच पवन सेन से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं. साल 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वन डे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे. इसी साल उसका चयन भारतीय महिला टीम-ए के लिए हो गया था. उन्होंने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके अलावा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली रेणुका हिमाचल की पहली क्रिकेटर हैं. विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाली रेणुका दुनिया की पहली तेज गेंदबाज़ हैं. रेणुका ठाकुर दाएं हाथ की स्विंग गेंदबाज हैं.